जब बात भोजपुरी गानों की होती है तो खेसारी लाल यादव का नाम सबसे पहले नज़र में आता है. भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री के अभिनेता खेसारी लाल यादव के लाखों फैंस हैं, यही वजह है कि उनके गाने रिलीज होते ही सुपरहिट हो जाते हैं. हाल ही में रिलीज हुआ उनका एक गाना 'पति दूर था, रजाई में कुकुर था' बहुत हिट हो रहा है.


इस गाने को खेसारी लाल यादव ने अपनी आवाज दी है. उनके साथ अंतरा सिंह प्रियंका ने भी जबरदस्त रोल प्ले किया है. इसके अलावा, इस गाने को सुशांत सिंह और कुमार चंदन ने मिलकर डायरेक्ट किया है.


6 करोड़ बार देखा जा चुका है वीडियो
इस वीडियो को अब तक 6 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं. आदिशक्ति फिल्म्स के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ ये गाना अब सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. इस गाने को अब तक 14 लाख लोग पसंद कर चुके हैं. वहीं, अखिलेश कश्यप ने शानदार तरीके से इस गाने का लिरिक्स लिखा है.



अभिनेता ने नए साल पर फैंस को दिया तोहफा
बता दें कि भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने अपने फैंस के लिए नए साल आने से पहले ही अपना नया गाना रिलीज कर दिया है. 'लहंगा लखनऊवा', 'किनब स्‍कूटी गऊवा' जैसे कई हिट गाने देने वाले खेसारी लाल एक बार फिर से सुर्खियों में बन गए हैं.


ये गाना नए साल के लिए एक सेलिब्रेशन ट्रैक है. खेसारी लाल यादव इस गाने को रिलीज करने के साथ कहते हैं कि, 'साल 2020 को अलविदा करने और नए साल का स्वागत बहुत ही मस्‍ती और धमाल के साथ करना चाहिए.’


ये भी पढ़ें-


'अतरंगी रे' की पार्टी में सारा और धनुष ने काटा केक, तस्वीरों में नहीं दिखे अक्षय कुमार


Bigg Boss 14: राहुल महाजन ने राखी सावंत के बारे में कही ऐसी बात, बोले- पिता और पति दोनों ही नहीं है जिसके कारण...