बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान (Salman Khan) ने अपने फिल्मी करियर में बॉलीवुड इंडस्ट्री को कई नए चेहरे दिए हैं. उन्होंने शुरुआत से ही कई फीमेल को-स्टार्स के साथ फिल्म इंडस्ट्री में काम किया है. एक्ट्रेस भाग्यश्री हो या जैकलीन फर्नांडिस उन्होंने लगभग सभी के साथ बेहतरीन फिल्मों में काम किया है. लेकिन क्या आपको पता है 90 के दशक में सलमान और नगमा की जोड़ी खूब पसंद की जाती थी. नगमा साउथ की जानी-मानी एक्ट्रेस थीं. सलमान ने नगमा के साथ फिल्म 'बागी: ए रिबेल फॉर लव' में काम किया था.



ये फिल्म एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म थी. फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री लोगों द्वारा काफी पसंद की गई थी. फिल्म के गाने आज भी सुने जाते हैं क्योंकि इस फिल्म के रोमांटिक गाने सभी के दिलों को छुने वाले गाने हैं.


फिल्म के गाने 'कैसा लगता है', 'चांदनी रात', 'टपोरी' अपने समय में बहुत हिट साबित हुए थे. 90 के दशक में सलमान खान की ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी. मीडिया रिपोर्ट की माने इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 5.5 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था. फिल्म में साथ काम करने के बाद सलमान का नाम नगमा से जुड़ने लगा था.



आपको बता दें कि नगमा ने असली जीवन में अभी तक शादी नहीं की है. लेकिन उनका नाम सलमान खान, क्रिकेटर सौरव गांगुली और भोजपुरी स्टार रवि किशन से जुड़ चुका है. नगमा आज भी न सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और न ही इंडस्ट्री में, ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि अपने जमाने की सुपरहिट एक्ट्रेस रह चुकीं नगमा आज गुमनाम जिंदगी जी रही हैं.