बॉलीवुड के लखन यानि अनिल कपूर समय के साथ साथ और ज्यादा यंग होते जा रहे हैं. कई दशकों से अनिल का जादू दर्शकों पर चल रहा है. वैसे कम ही लोगों को इस बात की जानकारी है कि हिंदी सिनेमा के जाने-माने निर्देशक मणिरत्नम ने पहली फिल्म कन्नड़ में बनाई थी, जिसके हीरो थे अनिल कपूर और फिल्म का नाम था 'पल्लवी अनु पल्लवी'. लेकिन यहां हम उनकी कन्नड़ फिल्म के बारे में नहीं बल्कि हिंदी फिल्म 'मोहब्बत' के बारे में बात करेंगे. जिसे डायरेक्ट किया था बापू ने.



अभिनेता अनिल कपूर कहते हैं कि ये फैसला सरकार ने हमारे लिये लिया है. हमारी सुरक्षा के लिए लिया है. इसमें सहयोग करें और 21 दिन तक घरों से बाहर ना निकलें.

इस फिल्म से पहले बापू ने अनिल कपूर को फिल्म साउथ की फिल्म 'वंश वृक्षम' में डायेक्ट किया था. बापू ने अनिल कपूर को सिर्फ इसी फिल्म में हीरो बनने का मौका ही नहीं दिया, बल्कि हिंदी सिनेमा में भी उनका करियर बनाने में जिस शख्स का सबसे बड़ा हाथ है वो भी बापू ही रहे. बापू ने ही अनिल की मशहूर हिंदी फिल्म 'वो सात दिन' का निर्देशन किया था. जिसके बाद उन्होंने अनिल कपूर को फिल्म 'हम पांच' में एक छोटा सा रोल दिया था.


अनिल के करियर में बापू का कितना बड़ा हाथ है इस बारे में अनिल ने खुद कहा था कि-'मेरे करियर का आगाज़ हैदराबाद से ही हुआ था. साउथ सिनेमा में मुझे उस वक्त काम मिला था जब मुंबई में मुझे काम देने के लिए कोई तैयार नहीं था. उस वक्त महान निर्देशक बापू साब ने मुझे 'वंश वृक्षम' फिल्म दी. जिसकी शूटिंग के लिए मैं हैदराबाद तक हवाई जहाज से आया और यहां से मैं ट्रेन पकड़कर राजमुंदरी शूटिंग लोकेशन पर पहुंचा. अगर आज में यहां इस मुकाम पर हूं तो बापू साब की वजह से खड़ा हूं.'


वापस चलते हैं अनिल कपूर की फिल्म 'मोहब्बत' पर. जब अनिल ने ये फिल्म की उस वक्त उनका करियर काफी धीमी रफ्तार से चल रहा था. पैसों के लिए और इंडस्ट्री में टिके रहने के लिए उन्हें जो फिल्म मिलती जा रही थी वो लपकते जा रहे थे. लेकिन फिल्म 'मोहब्बत' से उन्हें हिंदी सिनेमा में पहचान मिली. इसी फिल्म के बाद उन्हें 'मेरी जंग' और 'जांबाज' जैसी फिल्मों में उनकी एंट्री हुई.


वैसे यहां इस बात का जिक्र भी कर ही देते हैं कि 'मोहब्बत' साउथ सिनेमा के मशहूर निर्देशक के भाग्यराज की तमिल फिल्म 'थूरल निन्नू पोचू' की हिंदी रीमेक है. खास बात ये है कि तमिल फिल्म 'थूरल निन्नू पोचू' को के भाग्यराज ने लिखा भी था डायरेक्ट भी किया और लीड रोल भी निभाया था. इसके हिंदी रीमेक में विजयता पंडित ने लीड रोल निभाया जो अपनी पहली ही फिल्म 'लव स्टोरी' से बॉलीवुड में छा गई थीं लेकिन पहली फिल्म के बाद उनकी फिल्में कोई खास कमाल नहीं दिखा सकी. इसी वजह से 'मोहब्बत' को विजेयता की कमबैक फिल्म भी कहा जा सकता है.



फिल्म 'मोहब्बत' रिलीज हुई और बॉक्स ऑफिस पर सफल रही. अनिल कपूर और विजयता पंडित के अलावा अमरीश पुरी, अमजद खान, अरुणा ईरानी, शक्ति कपूर, शुभा खोटे और सतीश कौशिक जैसे कलाकारों ने अपने दमदार प्रदर्शन से दर्शकों की खूब तालियां बटोरी. आपको बता दें कि अनिल कपूर ने कन्नड़ फिल्मों के साथ तेलुगू और मलयालम फिल्मों में भी हीरो का किरदार निभाया है. वहीं बॉलीवुड में उनके स्टारडम को भला कौन नहीं जानता.