Saif Ali Khan Kareena Kapoor wedding: बॉलीवुड एक्टर्स के प्यार और तकरार के किस्से बेहद आम हैं. सैफ अली खान (Saif Ali Khan) भी ऐसे एक्टर्स में से एक हैं जिनकी प्राइवेट लाइफ हमेशा सुर्खियों में रही. सैफ की पहली शादी 90 के दशक की खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक अमृता सिंह (Amrita Singh) से हुई थी. दोनों ने चोरी-छुपे एक सीक्रेट सेरेमनी में 1991 में शादी की थी.


शादी के बाद दोनों सारा अली खान (Sara Ali Khan) और इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) के पेरेंट्स बने. इसके बाद दोनों के रिश्ते में दरार आ गई और इन्होंने आपसी सहमति से तलाक ले लिया. तलाक के बाद सैफ की जिंदगी में इटालियन मॉडल रोज़ा आईं जिनके साथ कुछ सालों के लिव इन के बाद सैफ का उनसे भी ब्रेकअप हो गया.




पर्सनल लाइफ की उथल-पुथल के बीच सैफ फिल्म टशन की शूटिंग में बिजी थे तभी शाहिद कपूर से ब्रेकअप के दौर से गुजर रहीं करीना कपूर से सैफ की दोस्ती हुई. धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई और डेटिंग लाइफ एन्जॉय करने के बाद दोनों लिव इन में रहने लग गए. काफी सालों तक लिव इन में रहने के बाद दोनों ने 2012 में शादी कर ली.




एक इंटरव्यू में सैफ ने करीना से शादी करने की वजह बताई थी और कहा था कि वो हर मर्द को खुद से उम्र में छोटी लड़की से शादी करने की सलाह देंगे क्योंकि आपको ऐसे लाइफ पार्टनर के साथ जिंदगी गुजारने में मजा आता है जो जजमेंटल ना हो, खूबसूरत और फन लविंग हो. करीना जैसा लाइफ पार्टनर पाकर वह खुश हैं. जाहिर सी बात है कि करीना में ये तीनों ही क्वालिटी थीं इसलिए सैफ ने अमृता से तलाक लेकर उनसे शादी की थी. आपको बता दें कि तलाक के बाद अमृता ने दूसरी शादी नहीं की जबकि करीना से शादी करने के बाद सैफ दो बेटों तैमूर अली खान और जहांगीर अली खान के पिता बन गए.


तलाक के बाद Amrita Singh ने Saif Ali Khan से ऐसा क्या मांग लिया था जो एक्टर को कहना पड़ा- ‘मैं कोई Shah Rukh Khan नहीं हूं’


Saif Ali Khan से शादी के बाद Amrita SIngh ने लंबे वक्त तक क्यों नहीं की थी फैमिली प्लानिंग? जानिए एक्ट्रेस का जवाब