Movies List Releasing This Friday: सिनेमा प्रेमियों को हर शुक्रवार का बेसब्री से इंतजार रहता है. सिनेमाघरों में नई फिल्‍मों के दस्‍तक देने का दिन जो रहता है. तो चलिए बताते हैं कि इस शुक्रवार कौन-कौन सी फिल्‍में रिलीज हो रही हैं और बॉक्‍स ऑफिस पर इस बार किन फिल्‍मों के बीच कांटे की टक्‍कर होने वाली है. वैसे आपको बता दें कि यह शुक्रवार थोड़ा हटके भी है, क्‍योंकि हर तरह की फिल्‍में देखने को मिलेगी. फिर चाहे बायोपिक, एक्‍शन फिल्‍में हों या फिर सस्‍पेंस-थ्रिलर, भूतिया फिल्‍में. तो चलिए बताते हैं इन आने वाली फिल्‍मों (Upcoming Movies This Week) के बारे में. 


Shabaash Mithu


लिस्‍ट में सबसे पहले ‘शाबाश मिट्ठू’ है. अब चूंकि यह तापसी पन्‍नू (Taapsee Pannu) जैसे एक्‍ट्रेस की फिल्‍म है, जिन्‍होंने अपनी हर फिल्‍म से एक अलग ही छाप छोड़ी है. वहीं इस फिल्‍म का सब्‍जेक्‍ट क्रिकेट पर आधारित है, जिसको लेकर दर्शकों के बीच हमेशा क्रेज देखने को मिलता है. तो इस फिल्‍म से काफी उम्‍मीदें हैं. फिल्‍म में तापसी भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी मिताली राज का किरदार निभा रही हैं. यानि यह एक बायोपिक है और इसमें मिताली की पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों ही लाइफ का संघर्ष देखने मिलेगा. 


HIT: The First Case 


दूसरी फिल्‍म ‘हिट: द फर्स्‍ट केस’ है, जो कि एक सस्‍पेंस-थ्रिलर फिल्‍म है. इस तरह की फिल्‍मों को लेकर भी लोगों के बीच क्रेज देखने को मिलता है. वहीं फिल्‍म के हीरो राजकुमार राव (Rajkumar Rao) की अपनी एक खास फैन फॉलोविंग है. उनकी एक्टिंग का तो हर कोई कायल है. अपने किरदार में वह जान फूंक देते हैं. इसमें वह एक पुलिस अफसर की भूमिका निभा रहे हैं. यह 2020 में रिलीज हुई तेलुगू फिल्‍म ‘हिट’ का हिंदी रीमेक है. इसमें दिखाया जाएगा कि कैसे एक लव स्‍टोरी मिस्‍ट्री में बदल जाती है. 


Ladki: Enter the Girl Dragon 


तीसरी फिल्‍म ‘लड़की: एंटर द गर्ल ड्रैगन’ है. यह फिल्‍म अपने डायरेक्‍टर की वजह से ज्‍यादा चर्चा में है, क्‍योंकि इसे राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Verma) ने बनाया है और जैसा कि वह अपनी फिल्‍मों में नए चेहरों का परिचय कराने के लिए जाने जाते हैं, इस फिल्‍म से भी वह पूजा भालेकर को लॉन्‍च कर रहे हैं. यह फिल्‍म मार्शल आर्ट्स पर बेस्‍ड है और पूजा इसमें बिल्‍कुल निपुण हैं. इस फिल्‍म को चीन में भी रिलीज किया जा रहा है. अब देखते हैं रामू इस बार बॉक्‍स ऑफिस पर कोई जादू चला पाते हैं या नहीं. 


Judaa Hoke Bhi 


चौथी फिल्‍म ‘जुदा होके भी’ है. यह फिल्‍म भी चलेगी तो अपने डायरेक्‍टर की बदौलत. विक्रम भट्ट (Vikram Bhatt ). ‘जुदा होके भी’ के रूप में एक और भूतिया कहानी लेकर आ रहे हैं. फिल्‍म में अक्षय ओबरॉय और एंद्रिता रे मुख्‍य भूमिकाओं में हैं. इनके अलावा ‘द ग्रे मैन’, ‘द वारियर’, ‘गार्गी’ और ‘बाजरे दा सिट्टा’ जैसी फिल्‍में भी सिनेमाघरों में रिलीज हो रही हैं.


यह भी पढ़ें: Rhea Chakraborty Drugs Case : सुशांत सिंह राजपूत को ड्रग्स देती थीं रिया चक्रवर्ती : NCB