इस एक्ट्रेस को अपने पिता से मिली जान से मारने की धमकी, वीडियो शेयर कर कहा- अपने परिवार से है ख़तरा
टीवी सीरीयल कुमकुम भाग्य से अपनी एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री तृप्ति शंखधर ने अपने पिता पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
टीवी एक्ट्रेस तृप्ती शंखधर जिन्हें आपने अक्सर टीवी शो कुमकुम भाग्य में देखा है,वह सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियों में बनी हुई हैं. उत्तर प्रदेश के बरेली की रहने वाली टीवी एक्ट्रेस तृप्ति शंखधर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ वीडियो शेयर किए हैं. जिसमें वो अपने पिता के खिलाफ कई तरह के आरोप लगा रही हैं. तृप्ति के साथ इस वीडियो में उनके परिवार के दूसरे सदस्य भी दिखाई दे रहे हैं. तृप्ति की मां, भाई और बहन अपने पिता के डर से घर छोड़कर भाग निकली हैं.
View this post on Instagram
तृप्ति शंखधर वीडियो में बता रही हैं कि मेरे पिता मुझे मारते हैं. बाल पकड़ कर मुझे घसीटते हैं. वो मेरे हाथों को काटने की भी कोशिश कर चुके हैं. वो मुझे मेरी मर्जी से कुछ नहीं करने दे रहे. पिता राम रतन शंखधर कह रहे हैं कि मुंबई भेजने में जो पैसा खर्च किए है उसे लौटाओ वरना मेरी मर्जी से शादी करो.
तृप्ति कह रही हैं कि वो महज 19 साल की हैं और उनके पिता उनकी शादी किसी 28 साल के लड़के से करवाना चाहते हैं. पिता ने तृप्ति को जान से मारने की कोशिश भी की है. तृप्ति का कहना है कि पिता उनकी मां से भी लगातार मारपीट कर रहे हैं. तृप्ति शंखधर का आरोप लगाया है कि उन्होंने पुलिस से भी मदद मांगने की कोशिश की, लेकिन मदद नहीं मिली.
View this post on Instagram
तृप्ति ने आगे कहा, मेरे पिता किसी भी हद तक जा सकते हैं. वो पुलिस को हमारे लापता होने की झूठी रिपोर्ट करेंगे, ताकि हमें ढूंढकर मार सकें. वो बहुत चालाक हैं और कुछ भी कर सकते हैं. प्लीज उनकी बात का यकीन ना करें, हमारी मदद करें.
'मैं अभी पुलिस स्टेशन में हूं, मेरे पिता राम रतन शंखधर भी यहीं हैं. मैंने पुलिस में शिकायत की थी जिसके बाद पुलिस उन्हें थाने लेकर आई है. मैं कोई क़ानूनी प्रक्रिया नहीं चाहती और ना ही चाहती हूं कि पिता को जेल हो. मैं बस कोई बीच का रास्ता चाहती हूं क्योंकि मैं, मेरी मम्मी, भाई और बहनें अब अपने पिता के साथ नहीं रहना चाहते.