बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान ने काफी छोटी उम्र में अपने माता-पिता को हमेशा-हमेशा के लिए खो दिया था. शाहरुख खान ने अपने करियर को बनाने के लिए जी तोड़ मेहनत की थी जिसकी वजह से वो आज इस मुकाम पर पहुंचे. हाल ही में शाहरुख खान के एक फैन ने उनके परिवार की एक शानदार पेंटिंग बनाई है, जिसमें उनके माता-पिता के साथ उनके बच्चे, पत्नी गौरी खान नजर आ रहे हैं. फोटो के एक ही फ्रेम में किंग खान की तीन पीढ़ियां नजर आ रही है.





पेंटिग में सबसे पहले शाहरुख खान के पिता ताज मोहम्मद खान बैठे नजर आ रहे हैं और उनके साथ शाहरुख खान की मां काले रंग की साड़ी और ज्वैलरी पहने हुए बैठी दिख रही हैं साथ में मां-पिता के बीच शाहरुख खान के सबसे छोटे बेटे अबराम खान नजर आ रहे है. मां-पिता के पीछे शाहरुख खान और उनके बड़े बेटे आर्यन खान, उनकी पत्नी गौरी खान, बेटी सुहाना खान और उनकी बहन ललरुख खान लाल रंग की सलवार कमीज पहने हुए खड़ी हैं. शाहरुख खान की ये फैमली फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.





बॉलिवुड एक्टर शाहरुख खान का पाकिस्तान से भी बहुत गहरा कनेक्शन है. शाहवाली कताल में शाहरुख खान के पिता ताज मुहम्मद खान का जन्म हुआ था. शाहरुख खान के पिता ताज मुहम्मद खान पेशे से वकील थे और कांग्रेस समर्थक ऐक्टिविस्ट थे. भारत 1947 विभाजन में शाहरुख खान के पिता अपने पूरे परिवार को लेकर भारत में बस गए थे. शाहरुख खान के कजिन अभी भी पाकिस्तान में रहते हैं.


यह भी पढ़ें:


Rohanpreet Singh ने सुबह-सुबह Neha Kakkar को दिया सरप्राइज, एक बार फिर किया अपने प्यार का इजहार