Throwback Story: फिल्म 'सिलसिला' में Rekha के साथ काम नहीं करना चाहतीं थी Jaya Bachchan, Yash Chopra ने डरते हुए करवाई थी हां
Silsila Movie Throwback Story: हिंदी सिनेमा अमिताभ बच्चन, जया बच्चन और रेखा की फिल्म सिलसिला को हमेशा शानदार स्टारकास्ट के लिए जाना जाता है. लेकिन इन तीनों को एक साथ लाना बेहद मुश्किल काम था.
SilSila Movie Throwback story: हिंदी सिनेमा में कई ऐसी फिल्में हैं जो अपनी स्टोरी, स्टारकास्ट और अभिनय से हमेशा के लिए लोगों के दिलो दिमाग पर छा गईं. इनमें मदर इंडिया, मुगल-ए-आजम और शोले जैसे कई ऐतिहासिक फिल्म शामिल हैं, इसी लिस्ट में एक नाम है साल 1981 में आई फिल्म सिलसिला (SilSila) का. इस फिल्म अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), जया बच्चन (Jaya Bachchan) और रेखा (Rekha) दिखाई दिए थे. ये फिल्म हमेशा अपनी शानदार स्टारकास्ट के लिए याद की जाती है. लेकिन क्या आप जानते हैं इन तीनों को एक साथ लाना कितना मुश्किल काम था. यश चोपड़ा को इसके लिए काफी पापड़ बेलने पड़े थे.
अमिताभ, जया और रेखा को साथ लाना मुश्किल था
सिलसिला में अमिताभ बच्चन, जया बच्चन और रेखा को एक साथ लाने में सबसे बड़ी मुश्किल थी इस फिल्म की कहानी जो एकदम उनकी रीयल लाइफ पर बेस थी. ये वो वक्त था इंडस्ट्री में रेखा और अमिताभ बच्चन के अफेयर की खबरें सुर्खियों में छाई हुईं थी और जया बच्चन इसे लेकर काफी परेशान चल रहीं थी. फिल्म की कहानी में भी अमिताभ और जया के बीच रेखा आ जाती हैं. एक थ्रोबैक इंटरव्यू में यश चोपड़ा ने फिल्म की स्टारकास्ट को लेकर बात की थी. उन्होंने बताया कि पहले इस फिल्म के लिए परवीन बॉबी, स्मिता पाटिल और अमिताभ बच्चन का नाम फाइनल हुआ था, लेकिन यश जी को ये थोड़ा सा खटक रहा था. वो फिल्म की स्टारकास्ट का और दमदार बनाना चाहते थे. उनके मन में जो चल रहा था उसे लेकर वो डरे हुए भी थे.
डरते हुए यश चोपड़ा ने जया से कही ये बात
यश चोपड़ा ने सबसे पहले अमिताभ बच्चन से बात की और कहा कि वो इस फिल्म में उनके साथ रेखा और जया को लेना चाहते हैं. इस पर उन्होंने जवाब दिया कि अगर उन दोनों को कोई परेशानी नहीं हैं तो वो तैयार है. पर ये एक मुश्किल काम था खासतौर पर जया बच्चन की तरफ से, लेकिन यश चोपड़ा ने हार नहीं मानी और वो जया बच्चन के पास पहुंच गए. उन्होंने जया को अपने दिल की बात बताई जिसके बाद जया ने उनके सामने एक शर्त रख दी.
इस शर्त पर राजी हुईं जया बच्चन
जया बच्चन ने यश चोपड़ा से कहा कि वो इस फिल्म में तभी काम करेंगी, जब इस फिल्म की एंडिंग हैप्पी होगी यानी कि आखिर में अमिताभ को जया के पास ही लौटना होगा. जिस पर यश भी राजी हो गए और फिर तो इस फिल्म ने जो इतिहास रचा वो हम सबके सामने हैं.
ये भी पढ़ें..