सलमान खान और कटरीना कैफ बॉलीवुड की सबसे हिट ऑन स्क्रीन जोड़ियों में से हैं. दोनों ने साथ में ब्लॉकबस्टर फिल्में की हैं. वहीं बड़े पर्दे से बाहर भी दोनों की दोस्ती बेहद खास है. एक वक्त रिलेशनशिप में रहे ये दोनों स्टार आज भी बेहतरीन दोस्त हैं. ऐसे में दोस्त की शादी की फिक्र दूसरे दोस्त को होना लाजमी है.


कटरीना ने लिया लाई डिटेक्टर टेस्ट


सलमान की शादी को लेकर सवाल-जवाब का इन दोनों स्टार्स का एक पुराना वीडियो फिर से शेयर किया जा रहा है, जिसमें कटरीना सलमान को बता रही हैं कि उनके पास अभी भी शादी के लिए वक्त है.


ये वीडियो बिग बॉस के सीजन 12 का है, जिसमें शो के सेट पर सलमान के साथ कटरीना भी मौजूद हैं. इस वीडियो में सलमान एक कुर्सी में बैठे दिख रहे हैं जिसके पीछे हरी और लाल लाइट हैं और कटरीना सलमान का ‘लाई डिटेक्टर’ टेस्ट ले रही हैं.


वीडियो में कटरीना सलमान से पूछती हैं, “आप शादी करेंगे या नहीं?” इस पर सलमान जवाब देते हैं जिसे सुनकर दर्शक हंस पड़े. सलमान ने कहा कि उनकी शादी की उम्र निकल चुकी है. इस पर कटरीना ने सलमान को जवाब दिया, “आप अभी भी शादी कर सकते हैं.”





लॉकडाउन में आए सलमान के 2 गाने


बॉलीवुड के बड़े मुद्दों में से एक सलमान की शादी भी है, जिस पर अक्सर उनसे सवाल-जवाब होते रहते हैं, लेकिन इंडस्ट्री के ‘दबंग’ ने अभी तक इस पर कोई फैसला नहीं किया है.


फिलहाल कोरोना के कारण सलमान के फैंस को उनकी कोई नई फिल्म देखने को नहीं मिल रही है, लेकिन सल्लू ने अपने फैंस को निराश नहीं किया और लॉकडाउन के बीच 2 गाने रिलीज कर फैंस को खुश कर दिया.


ये भी पढ़ें


Video: आरती सिंह के ऊपर गिरा दुल्हन का कलीरा, बताया कैसे हो उनका 'मिस्टर परफेक्ट'?


Videos: बेटी आलिया के साथ डांस करते अनुराग कश्यप के वीडियो हो गए वायरल, यहां देखिए