Tiger 3 Shooting in Mumbai: सलमान खान (Salman Khan) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) इन दिनों टाइगर 3 (Tiger 3) को लेकर काफी चर्चा में हैं. हाल ही में दोनों तीन अलग अलग देशों में टाइगर 3 (Tiger 3) की शूटिंग के बाद मुंबई वापस लौट आए थे और अब खबर है कि फिल्म के कुछ हिस्से इस हफ्ते मुंबई में ही फिल्माए जाएंगे. इसके लिए यश राज फिल्म्स स्टूडियों में सेट तैयार किया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अब विदेशों में शूटिंग के बाद दोनों के बीच मुंबई में खास एक्शन सीन्स फिल्माए जाएंगे. जिसकी तैयारियां जोरों पर चल रही हैं.
12 अक्टूबर से शुरू होगी शूटिंग
मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि मंगलवार यानि 12 अक्टूबर से कैटरीना कैफ यश राज स्टूडियों में शूटिंग करेंग जिसके बाद 13 अक्टूबर को सलमान खान उन्हें ज्वाइन करेंगे. बीते हफ्ते दोनों को एक साथ स्टूडियों में देखा गया था जहां वो रिहर्सल के लिए पहुंचे थे. आपको बता दें कि सलमान खान 26 सितंबर को ही भारत लौटे हैं. उन्हें बिग बॉस 15 की शूटिंग करनी थी इसके अलावा उनके दूसरे प्रोजेक्ट अंतिम के लिए उन्हें समय देना था. इन दोनों ही कामों को निपटाने के बाद अब वो फिर टाइगर 3 की शूटिंग में बिजी होने वाले हैं.
रूस, ऑस्ट्रिया, टर्की में हुई फिल्म की शूटिंग
सलमान और कैटरीना लगभग 1 महीने लंबे टूर पर थे जिसमें उन्होनें तीन अलग अलग देशों रूस, ऑस्ट्रिया, टर्की में फिल्म की शूटिंग की. कहा जा रहा है कि यहां पर काफी हाई टेक एक्शन सीन्स फिल्माए गए हैं. इसके अलावा कैटरीना और सलमान पर दो रोमांटिक सॉन्ग भी फिल्माए गए है जिन्हें विदेशों की खूबसूरत लोकेशन पर शूट किया गया है. कहा जा रहा है कि रोमांटिक गाने के लिए अच्छी खासी रकम भी खर्च की गई है. जिसे कोरियोग्राफ किया है वैभवी मर्चेंट ने. फिल्म में इमरान हाशमी भी होंगे जो नेगेटिव रोल प्ले करने जा रहे हैं.
ये भी पढ़ेः Tiger 3 के लिए जी तोड़ मेहनत कर रही हैं Katrina Kaif, वीडियो में दिखाई जबरदस्त वर्कआउट की झलक
ये भी पढ़ेः Fit रहने के लिए इन 3 चीजों से दूर रहती हैं Katrina Kaif, तभी पाया इतना शानदार Figure