बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी अक्सर ही अपने बिकिनी अप्डेट्स को लेकर छाई रहती हैं. हाल ही में दिशा पाटनी ने पिंक बिकिनी पहने सनबाथ लेते अपनी एक बेहद हॉट तस्वीर अपने फैंस के साथ शेयर की है जो कि काफी तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रही है. अब इस तस्वीर पर अभिनेता टाइगर श्रॉफ ने ऐसा कमेंट कर दिया है चर्चे शुरू हो गए हैं. 


पिंक बिकिनी में समंदर किनारे दिशा पाटनी को सनबाथ लेते देख एक्टर टाइगर श्रॉफ भी खुद को रोक नहीं सके. तस्वीर में आप देख सकते हैं कि उन्होंने सिर पर पिंक कलर का हैट लगा रखा है और खुले बालो में वह रेत पर लेटी हैं. दिशा के ये अदा देखने के बाद उनकी बहन ही नहीं टाइगर भी कमेंट करने के खुद को रोक नहीं सके. उन्होंने कमेंट कर लिखा- हॉट. इसके साथ उन्होंने फायर और हार्ट इमोजी भी शेयर की है.




 
टाइगर के इस कमेंट को देख दोनों के फैंस उनकी जोड़ी को हिट बता रहे हैं. दिशा की इस तस्वीर पर उनकी बहन खुशबू पाटनी ने लिखा- ‘मुझे यह हैट याद है. कितना पिंक है. कमाल की बॉडी.’


आपको बता दें कि दिशा पाटनी और टाइगर श्रॉफ पिछले काफी समय से अपने रिलेशन को लेकर सुर्खियों में हैं. हालांकि दोनों ने अभी तक अपने रिलेशन पर कुछ भी ऑफिशियल बयान नही दिया है लेकिन कई बार दोनों इशारों इशारों में एक दूसरे के लिए अपना प्यार जाहिर कर देते हैं. 


दिशा टाइगर के परिवार के काफी क्लोज हैं और अक्सर ही पूरे परिवार के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते दिखाई देते हैं. 


ये भी पढ़ें:


In Pics: बेइंतेहा खूबसूरत हैं भुवनेश्‍वर कुमार की पत्‍नी नुपुर, पति को फेसबुक छोड़ने के लिए ऐसे कर दिया था 'मजबूर'