तेज़ हवा के कारण फिल्म के इस सीन में सीधे भी खड़े नहीं हो पा रहे थे Tiger Shroff, देखें वीडियो
टाइगर श्रॉफ(Tiger Shroff) सोशल मीडिया पर कम ही पोस्ट शेयर करते हैं लेकिन जो भी पोस्ट शेयर करें वो सुर्खियां बन जाती है. खासतौर से अगर वो पोस्ट दिशा पाटनी(Disha Patani) के साथ हो तो.
![तेज़ हवा के कारण फिल्म के इस सीन में सीधे भी खड़े नहीं हो पा रहे थे Tiger Shroff, देखें वीडियो Tiger Shroff could not even stand straight in this scene of Baaghi series due to strong wind, Disha Patani showed animal love in her new post तेज़ हवा के कारण फिल्म के इस सीन में सीधे भी खड़े नहीं हो पा रहे थे Tiger Shroff, देखें वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/04/6d0b226660c144867761840e34e17877_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
हाल ही में मीडिया रिपोर्ट्स में खबरें छाई रहीं कि टाइगर श्रॉफ(Tiger Shroff) और दिशा पाटनी(Disha Patani) पर मुंबई पुलिस(Mumbai Police) ने मामला दर्ज किया था क्योंकि वो लॉकडाउन के दौरान घर से बाहर कार में घूम रहे थे. हालांकि इस पर टाइगर श्रॉफ की मां आयशा श्रॉफ(Ayesha Shroff) ने स्थिति साफ कर दी और बताया कि ऐसा नहीं है. अब टाइगर श्रॉफ ने अपने इंस्टाग्राम(Tiger Shroff Instagram) पर एक मजेदार वीडियो शेयर की है. जो बागी सीरीज की है जिसमें टाइगर ने दिखाया है कि जिन एक्शन सीन्स पर पब्लिक खूब तालियां बजाती है उन्हें करने में उन्हें कितनी दिक्कत होती है और कितनी रीटेक लेने पड़ते हैं.
View this post on Instagram
टाइगर श्रॉफ ने एक शूटिंग क्लिप शेयर की है जिसमें साफ दिख रहा है कि एक सीन में टाइगर को सीधा खड़ा रहने के लिए भी कितनी मेहनत करनी पड़ रही है. वो बार बार हिल रहे हैं. दूसरी वीडियो में हवा इतनी तेज़ है कि टाइगर अपनी शर्ट भी नहीं उतार पा रहे.
इन फिल्मों में नजर आने वाले हैं टाइगर
अभिनेता टाइगर श्रॉफ की आने वाली फिल्मों की बात करें तो उसमें गणपथ, बागी 4, हीरोपंती 2 और रैंबो का नाम शामिल है. इनमें ज्यादातर एक्शन फिल्में हैं और टाइगर का एक्शन ही लोगों को सबसे ज्यादा भाता है.
दिशा पाटनी ने दिखाया जानवरों के प्रति अपना प्यार
टाइगर के अलावा आज दिशा पाटनी ने भी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं जिनमें उनका पशु प्रेम साफ नजर आ रहा है.
View this post on Instagram
दिशा पाटनी हाल ही में राधे में सलमान खान के साथ नजर आई थीं इस फिल्म में जैकी श्रॉफ भी थे जो दिशा के भाई के रोल में दिखे थे. दिशा की झोली में फिलहाल एक विलेन 2 है जो अगले साल रिलीज होगी.
ये भी पढे़ंः Kiara Advani की तरह फिट रहने के लिए जानें उनका Diet और Workout रुटीन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)