Tiger Shroff dance on Sri Lankan Song: टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) जबरदस्त एक्शन करते हैं जिसे देखकर फैंस में भी जोश भर जाता है. लेकिन वो कितने शानदार डांसर हैं इसकी झलक भी अब टाइगर ने दिखा दी है. टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके श्री लंकन गाने पर जबरदस्त डांस मूव्स करते दिखाई दिए जिसे फैंस तो पसंद कर ही रहे हैं लेकिन जब इस वीडियो पर डांस गुरु ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) का कमेंट आया तो टाइगर की खुशी का ठिकाना नहीं रहा होगा.
टाइगर का डांस, ऋतिक की तारीफ
टाइगर श्रॉफ ने जो वीडियो शेयर की है उसमें वो श्रीलंकन गाने पर डांस करते दिखाई दे रहे हैं. जो सभी को खूब पसंद आ रही है. वहीं इस वीडियो पर ऋतिक ने भी कमेंट किया और लिखा – Superb. इस कमेंट को देखकर टाइगर कितने खुश हुए होंगे ये हम जानते हैं क्योंकि टाइगर ऋतिक को अपना गुरु मानते हैं. वहीं इस वीडियो पर उर्वशी रौतेला ने रिएक्शन दिया.
टाइगर श्रॉफ इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हो गए हैं. वो अक्सर अपनी वर्क आउट वीडियो भी शेयर करते रहते हैं जो फैंस को खूब पसंद आती हैं. इसेस पहले दिशा पाटनी ने भी इसी गाने पर एक वीडियो शेयर की थी जिसमें वो स्टाइलिश बिकिनी में नजर आई थीं. और अपना परफेक्ट फिगर फ्लॉन्ट कर रही थीं.
टाइगर की आने वाली फिल्में
एक्टर टाइगर श्रॉफ इन दिनों काफी डिमांड में हैं. लिहाजा वो कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं. इस वक्त उनकी झोली में बागी 4, हीरोपंती 2, रैंबो, गणपत जैसी बिग बजट फिल्में हैं. जो 2022 या 2023 में रिलीज होंगी. टाइगर श्रॉफ को इंडस्ट्री में सात साल हो चुके हैं और इन सात सालों में उन्होंने अच्छी खासी पहचान बना ली है. उनकी फैन फोलोइंग भी काफी बढ़ चुकी है. शुरुआती सालों में ही टाइगर बागी सीरीज से काफी नाम कमा चुके हैं.
ये भी पढ़ेंः Tiger Shroff को फिटनेस में कड़ी टक्कर देती हैं बहन Krishna Shroff, बड़ी खूबसूरती से फ्लॉन्ट करती हैं 6 Pack Abs
ये भी पढ़ेंः Tiger Shroff के पोश 8 BHK Apartment में शिफ्ट हुए Jackie Shroff और पूरा परिवार, छोड़ा किराए का घर