Video: टाइगर श्रॉफ का धांसू डांस देख हंस पड़े ऋतिक रोशन, बहन कृष्णा श्रॉफ ने किया ये कमेंट
टाइगर श्रॉफ ने सोशल मीडिया पर अपने डांसिंग का वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वह कोरियाग्राकर परेश के साथ धांसू डांस कर रहे हैं. इस पर एक्टर ऋतिक रोशन और उनकी बहन कृष्णा श्रॉफ ने कमेंट किया है.
बॉलीवुड इंडस्ट्री के स्टार डांसर और एक्शन हीरो टाइगर श्रॉफ ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में डांस करते हुए हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में उनके साथ एक और शख्स है. ये शख्स कोई और नहीं बल्कि कोरियोग्राफर परेश प्रभाकर शिरोडकर हैं. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों डांस का मुकाबला कर रहे हैं और एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं.
टाइगर श्रॉफ का ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. टाइगर और परेशा एक बीट पर नाच रहे हैं. बीट का साउंड धीरे-धीरे तेज होता है. दोनों की बारी पर अलग-अलग म्यूजिक बीट बजता है. इसी के साथ दोनों का मुकाबला भी बढ़ जाता है. टाइगर और परेश दोनों बहुत ही धांसू डांस कर रहे हैं. इस वीडियो में टाइगर के डांस को फैंस काफी पसंद कर और कमेंट कर रहे हैं.
यहां देखिए टाइगर और परेश का डांस-
— Tiger Shroff (@iTIGERSHROFF) March 19, 2021
टाइगर ने इस वीडियो को अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. ट्विटर पर इस वीडियो को 71 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है, जबकि इंस्टाग्राम पर इस डांस वीडियो को 16 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. फैंस के साथ-साथ टाइगर की बहन कृष्णा श्रॉफ और एक्टर ऋतिक रोशन ने टाइगर की इंस्टा पोस्ट पर कमेंट किया है.
यहां देखिए ऋतिक और कृष्णा का कमेंट-
हंस पड़े ऋतिक रोशन
टाइगर ने इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा,"जब आपको महसूस होने लगे कि आप क्लास नहीं ले रहे हैं.." टाइगर की इस पोस्ट पर ऋतिक रोशन में कमेंट में 'हाहाहा' लिखा है, जबकि उनकी बहन कृष्णा ने स्माइली के साथ ताली बजाने और फायर का इमोजी शेयर किया है.
ये भी पढ़ें-
Ripped Jeans Controversy: अदनान सामी ने शेयर की ये तस्वीर, रिप्ड शर्ट की भी चिंता करलो