जैकी श्रॉफ के जन्मदिन पर बेटे टाइगर श्रॉफ, बेटी कृष्णा श्रॉफ और पत्नी आयशा श्रॉफ ने सोशल मीडिया पर दिल खोलकर विश करते हुए दिखाई दिए. इसी लिस्ट में टाइगर श्रॉफ की गर्लफ्रेंड दिशा पटानी भी शामिल है. जैकी के जन्मदिन पर आयशा श्रॉफ ने एक पोस्ट शेयर किया था जिस पर दिशा ने हग इमोजीस के साथ एक प्यारा और नोट भी पोस्ट किया जिसमें उन्होंने लिखा था, ‘जन्मदिन मुबारक हो अंकल.’ इसी बीच जैकी श्रॉफ की पत्नी आयशा ने अपने पति के लिए एक खास मेसेज लिखा और कहा, ‘दुनिया के सबसे अच्छे पिता को जन्मदिन की शुभकामनाएं और दुनिया में सबसे बड़े दिल वाले व्यक्ति को भी. आप मेरी शक्ति हो.’





इसी के साथ टाइगर और कृष्णा दोनों ने अपने इंस्टाग्राम पुरानी यादों को शेयर किया और जैकी श्रॉफ की फोटो को शेयर किया. टाइगर श्रॉफ ने लिखा, ‘मेरे हीरो को जन्मदिन मुबारक हो डैडी, मम्मा आपके लिए बहुत भाग्यशाली है.’  आपको बता दें, जैकी श्रॉफ का असली नाम जय किशन काकूभाई श्रॉफ है. जैकी श्रॉफ की डेब्यू फिल्म देव आनंद के साथ 'स्वामी दादा (1982)' थी.





जैकी श्रॉफ को फेम सुभाष घई की फिल्म 'हीरो' से मिली थी और जैकी ने अपने फिल्मी करियर में 200 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया. जैकी श्रॉफ की अगली फिल्म सलमान खान के साथ 'राधे' है, जिसमें दिशा पटानी उनकी बहन का किरदार निभाएंगी.