नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर अपने लेटेस्ट फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं. लॉकडाउन के बीच दिशा ने अपना एक थ्रोबैक डांस वीडियो शेयर किया है. वीडियो में एक्ट्रेस शॉर्ट ड्रेस में बेहद बेहतरीन डांस करती नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस के जबरदस्त डांस को देख टाइगर श्रॉफ की मां आयशा और बहन कृष्णा श्रॉफ ने कमेंट कर उनके डांस की तारीफ की है. दिशा का ये वीडियो फैन्स के बीच काफी लोकप्रिय हो रहा है.


दिशा पाटनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म 'बागी 3' के गाने 'डू यू लव मी' की शूटिंग का वीडियो शेयर किया है. वीडियो में दिशा जबरदस्त डांस मूव्स करती देखी जा सकती हैं.



दिशा के इस वीडियो पर कमेंट कर टाइगर की मां आयशा श्रॉफ ने लिखा, ''अमेजिंग.'' वहीं टाइगर की बहन कृष्णा ने दिशा की तारीफ करते हुए लिखा, ''क्वीन.'' दिशा के इस डांस वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं. कमेंट कर एक्ट्रेस की तारीफ कर रहे हैं.



बता दें कि दिशा की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'मलंग' ने सिनेमाघरों में अच्छा प्रदर्शन किया. फिल्म में दिशा के अलावा आदित्य रॉय कपूर, अनिल कपूर और कुणाल खेमू नजर आए थे. फिल्म में दिशा की एक्टिंग की भी खूब सराहना हुई. अब एक्ट्रेस सलमान खान की फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' में नजर आएंगी. इस फिल्म के रिलीज होने का सलमान और दिशा के फैन्स बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म में दिशा, सलमान खान, रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ मुख्य भूमिकाओं में हैं.


ये भी पढ़ें:


13 साल छोटे शख्स के साथ लिव इन रिलेशनशिप में थीं 'महाभारत' में द्रौपदी का रोल निभाने वाली रूपा गांगुली


लॉकडाउन में घर में परेशान हो गईं कियारा आडवानी, थ्रोबैक वीडियो शेयर कर बताई अपनी हालत