बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) को फिल्मी जगत का एक्शन स्टार (Action Star) कहा जाता है. और इस बात को वह बार-बार साबित भी करते नजर आते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक्टर का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में टाइगर श्रॉफ रेगिस्तान की रेत पर 20 बैक फ्लिप एक साथ करते नजर आ रहे हैं. हम मजाक नहीं कर रहे, इस बात का सबूत आपको इस वीडियो को देखकर मिल जाएगा. टाइगर श्रॉफ ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है. जिसमें एक्टर अपनी मस्कुलर बॉडी को फ्लॉन्ट करते हुए रेगिस्तान की धूप में करतब करते नजर आ रहे हैं.

 

जी हां, टाइगर श्रॉफ की इस वीडियो को देख उनकी प्रोफाइल पर लाइक्स और कमेंट्स की बौछार लग गई है. और इस लिस्ट में पुष्पा स्टार समांथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu)का नाम भी शामिल है. समांथा भी टाइगर श्रॉफ के हैरतअंगेज करतब को देख काफी शॉक्ड हैं. टाइगर श्रॉफ की इस वीडियो को देखते हुए समांथा ने कमेंट कर लिखा गुड लॉर्ड...

 



 

हाल ही में टाइगर श्रॉफ टीवी की पॉपुलर नागिन मौनी रॉय (Mouni Roy) के साथ पंजाबी एल्बम 'पूरी गल बात' (Poori Gal Baat) में नजर आए हैं. और अपने इसी गाने पर टाइगर श्रॉफ ने यह रील शेयर की है. मौनी रॉय के साथ टाइगर श्रॉफ की केमिस्ट्री दर्शकों को खूब भाई. वहीं बात करें टाइगर के लुक की तो इस वीडियो में टाइगर ने ट्रैक पैंट्स के साथ केवल सनग्लासेस लगाए हुए हैं, इस वीडियो में धूप में चमचमाती टाइगर की टोंड बॉडी और उनके सिक्स पैक एप्स सबकी निगाहें अपनी ओर खींच रहे हैं.

 

टाइगर श्रॉफ ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा - यॉर लव गॉट मी फीलिंग... टाइगर श्रॉफ ने जैसे ही इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया, चाहने वालों ने इस वीडियो पर लाइक व कमेंट की बौछार लगा दी.