बॉलीवुड एक्टर जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ फिल्म इंडस्ट्री के सबसे फिट हीरोज़ में से एक माने जाने जाते हैं. बॉलीवुड के बेस्ट एक्शन हीरो की लिस्ट में शुमार टाइगर अपनी फिटनेस के लिए जी तोड़ मेहनत करते हैं, इसकी एक झलक आप एक्टर के इंस्टाग्राम पर देख सकते हैं. टाइगर सोशल मीडिया पर अच्छे खासे एक्टिव रहते हैं और अपनी वर्कआउट वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करते रहते हैं. पर क्या आप जानते हैं इतने फिट बनने से पहले टाइगर काफी फैटी हुआ करते थे. 


हाल ही में एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें फिट नहीं बल्कि काफी हेल्दी दिख रहे हैं और उस वीडियो में उनका हेयरस्टाइल भी काफी बदला-बदला लग रहा है.  दरअसल, एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक थ्रोबेक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में टाइगर किसी बीच पर नज़र आ रहे हैं. इस दौरान उन्होंने लाल रंग का लोअर पहन रखा है और सफेद रंग की बनियान. एक्टर के साथ उनके एक ट्रेनर भी मौजूद हैं.


वीडियो में दिख रहा है बनियान और लोअर पहने टाइगर फुर्ती से बैकफ्लिप मा रहे हैं. वीडियो शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा, 'मुझे अपना ये पुराना वीडियो मिला जहां मैं अपनी पहली स्किल सीख रहा हूं.  हे भगवान! उस रेत पर दौड़ना नामुमकिन था.  लेकिन वो स्ट्रगल बहुत रियल था. खासतौ पर मेरे मोटापे के साथ'.






सारेगामापा के एक्स होस्ट आदित्य नारायण ने दिया बेटी को अनोखा नाम ! जानिए


वर्क फ्रंट की बात करें तो टाइगर जल्द ही वह हीरोपंती के सीक्वल 'हीरोपंती 2' में नज़र आएंगे जिसमें उनके अपोजिट तारा सुतारिया नजर आएंगी. गणपत में नज़र आएंगे और इसमें उनके अपोज़िट कृति सेनन नज़र आएंगी. इसके अलावा पर्सनल लाइफ की बात करें तो टाइगर का नाम लंबे समय से एक्ट्रेस दिशा पटानी के साथ जुड़ रहा है हालांकि दोनों ने कभी भी अपनी डेटिंग को लेकर आधिकारिक तौर पर बयान नहीं दिया है.