ये बात तो हम सब जानते हैं कि टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) कितना कम बोलते हैं. खुद एक एपिसोड में पहुंचे अभिषेक बच्चन ने बताया था कि टाइगर जुबां से कम इशारों में ज्यादा बात करना पसंद करते हैं. वो जरूरत हो तो ही बोलते हैं. लेकिन अब इसी कम बोलने वाले स्टार ने कर दी है बोलती बंद कपिल शर्मा की. जी हां...वहीं कपिल शर्मा (Kapil Sharma) जो हाजिरजवाब हैं, जिनके पास हर बात का जवाब है और जो बोलने पर आते हैं तो अच्छे अच्छों की बोलती बंद कर देते हैं. लेकिन इस बार उन्हीं कपिल शर्मा पर पड़ गया है नेहले पर दहला.
कपिल शर्मा शो (Kapil Sharma Show) में इस हफ्ते लंबी चौड़ी स्टार कास्ट नजर आने वाली है. क्योंकि शो में पहुंचे रहे हैं टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff), कृति सेनन (Kriti Sanon), अहान शेट्टी (Ahan Shetty) और उनके साथ होंगे फिल्ममेकर साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala) अपनी पत्नी वर्धा नाडियाडवाला के साथ. शो का एक प्रोमो शेयर किया गया है जिससे आने वाले एपिसोड की शानदार झलक भी दिखाई दे रही हैं. वहीं मज़ा तब दुगना हो जाएगा जब शो में पहुंचे टाइगर श्रॉफ अपने जवाब से कर देंगे कपिल शर्मा की बोलती बंद.
टाइगर ने मारा कपिल को ताना
दरअसल, बातचीत के दौरान कपिल शर्मा ने कहा – ‘टाइगर क्या आपने साजिद भाई को नहीं कहा कि मैं कृति के साथ फिल्म कर रहा हूं जो 55 किलो की है जबकि मैं जिम में 250 को वजन उठा लेता हूं. तो फिल्म में और हीरोईन डालो’. इस पर टाइगर श्रॉफ ने मजेदार जवाब देकर कपिल की बोलती बंद कर दी. कपिल ने कहा – ‘इतनी अच्छी बॉडी होकर भी क्या फायदा मुझे एक ही हीरोईन मिलती है जबकि कुछ कुछ लोग ऐसे बैठे हैं यहां जो कॉमेडियन होकर भी तीन - तीन हीरोईन के साथ काम करते हैं.’ बस जैसे ही टाइगर ने ये जवाब दिया कपिल इधर उधर देखने लगे और उनकी बोलती बंद हो गई.
ये भी पढेंः आलीशान है Palak Sidhwani का अपार्टमेंट, तारक मेहता की सोनू ने खूबसूरती से सजाया है घर का हर कोना