बॉलीवुड के टॉप एक्शन हीरो की लिस्ट में शुमार जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ ने साल 2014 में 'हीरोपंती' से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था. इस फिल्म के बाद टाइगर ने अपनी फिटनेस और एक्शन से ऐसी पहचान बनाई कि उन्हें जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ नहीं एक्शन हीरो टाइगर श्रॉफ के नाम से पहचाना जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं टाइगर श्रॉफ का नाम पहले टाइगर नहीं बल्कि जय हेमंत श्रॉफ था. लेकिन बाद में जय हेमंत का नाम बदलकर टाइगर रखा और इसके पीछे एक दिलचस्प किस्सा जुड़ा है.
हिन्दुस्तान टाइम्स से बातचीत में टाइगर ने इसके पीछे का किस्सा बताया था. एक्टर ने बताया था कि बचपन में टाइगर को काटने की आदत थी उन्होंने बहुत लोगों को काट लिया था, यहां तक की अपनी टीचर्स को भी. इस वजह से टाइगर का नाम बदला गया. एक्टर ने बताया था 'जब मैं बच्चा तो मुझे काटने की आदत थी. मेरे पास जो भी होता था मैं उसे काट लेता था. मैंने स्कूल में अपनी टीजर को काट लिया था और इसके लिए मुझे सज़ा भी मिली थी'.
इस इंटरव्यू में एक्टर ने ये भी बताया था कि वो एक्टिंग में नहीं बल्कि स्पोर्ट्स में अपना करियर बनाना चाहते थे. एक्टर ने बताया था 'मैं स्पोर्ट्स का ज्यादा शौकीन था.फुटबॉल मेरा फेवरेट गेम था, मैं बचपन में स्पोर्ट्स देखता था. पर पापा के दोस्त मुझे बॉलीवुड में देखने की बातें किया करते थे'.
वर्क फ्रंट की बात करें तो टाइगर जल्द ही वह हीरोपंती के सीक्वल 'हीरोपंती 2' में नज़र आएंगे जिसमें उनके अपोजिट तारा सुतारिया नजर आएंगी. गणपत में नज़र आएंगे और इसमें उनके अपोज़िट कृति सेनन नज़र आएंगी. इसके अलावा पर्सनल लाइफ की बात करें तो टाइगर का नाम लंबे समय से एक्ट्रेस दिशा पटानी के साथ जुड़ रहा है हालांकि दोनों ने कभी भी अपनी डेटिंग को लेकर आधिकारिक तौर पर बयान नहीं दिया है.
आरआरआर से लेकर बच्चन पांडे तक, 2022-23 में बॉक्सऑफिस पर धमाल मचाएंगी ये एक्शन फिल्में, नोट कर लीजिए रिलीज डेट