टाइगर श्रॉफ ने गर्लफ्रेंड दिशा पाटनी को खास अंदाज में किया बर्थडे विश, शेयर किया रोमांटिक डांस वाला वीडियो
बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी ने रविवार को अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. दिशा के बर्थडे के मौके पर उनके रुमर्ड ब्वॉयफ्रेंड टाइगर श्रॉफ ने एक वीडियो शेयर किया और उन्हें विलेन बताते हुए बर्थडे विश किया है.
![टाइगर श्रॉफ ने गर्लफ्रेंड दिशा पाटनी को खास अंदाज में किया बर्थडे विश, शेयर किया रोमांटिक डांस वाला वीडियो Tiger Shroff wishes his rumoured girlfriend Disha Patani with this birthday video टाइगर श्रॉफ ने गर्लफ्रेंड दिशा पाटनी को खास अंदाज में किया बर्थडे विश, शेयर किया रोमांटिक डांस वाला वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/14/d247c557f5f9ea4dc3bd635fe8808493_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
दिशा पाटनी ने एक दिन पहले अपना 29वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया. उनके फैंस ने सोशल मीडिया पर जमकर उन्हें बधाई दी. लेकिन उन्हें उनके रुमर्ड ब्वॉयफ्रेंड टाइगर श्रॉफ ने उनके बर्थडे को और भी खास बना दिया. उन्होंने दिशा के साथ वाला एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए टाइगर श्रॉफ ने उन्हें विलेन बताया और बर्थडे विश किया.
टागइर श्रॉफ ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें दिशा और वो एक दूसरे को देखते हुए वेव डांस कर रहे हैं. जैसी बीट छूटता है, टाइगर और दिशा एक-दूसरे का हाथ पकड़ते हैं और दूसरी बीट पर एकदम परफेक्ट और रोमांटिक डांस करते हुए नजर आते हैं. इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा,"हैप्पी बर्थडे विलेन दिशा पाटनी." इसके साथ उन्होंने कई इमोजी भी अपने कैप्शन में शामिल किए हैं.
View this post on Instagram
कृष्णा और टाइगर के साथ दिखीं दिशा
टाइगर श्रॉफ ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर भी कई सेल्फी वाली तस्वीरें और वीडियो शेयर कर दिशा पाटनी को बर्थडे विश किया है. एक सेल्फी में टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी के साथ उनकी बहन कृष्णा श्रॉफ भी हैं. इसके कैप्शन में टाइगर ने लिखा,"भाई लोग फिल्टर पसंद कर रहे हो." वहीं, दूसरी सेल्फी में सिर्फ टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी ही हैं.
यहां देखिए टाइगर श्रॉफ की इंस्टा स्टोरी-
दो साल से डेटिंग के रुमर्स
बता दें कि बर्थडे गर्ल दिशा पाटनी और टाइगर श्रॉफ के बीच अब लगभग दो साल से डेटिंग की रुमर्स हैं. दोनों साथ में ट्रिप पर जाते हैं, रेस्तरां में डिनर और लंच करते हुए भी स्पॉट होते हैं और अक्सर एक-दूसरे के साथ वाली तस्वीरें भी शेयर करते हैं. लेकिन दोनों ने कभी भी अपने रिलेशनशिप को लेकर कंफर्म नहीं किया है.
ये भी पढ़ें-
Maharani: हुमा कुरैशी के किरदार में Geeta Phogat को दिखी अपनी झलक, फिल्म की तारीफ में कहीं ये बातें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)