Tik Tok भारत में बैन, जानें कौन हैं टॉप 5 टिक टॉक स्टार, जिन्होंने मचाई धूम
Tik Tok समेत 59 चाइनीज ऐप्स पर बैन लगा दिया है. टिक टॉक पर भारतीय कलाकारों ने अपनी धाक जमाई. आइए जानते हैं वे कौनसे पांच कलाकार ने जिन्होंने अपनी वीडियोज से लोगों का खूब एंटरटेनमेंट किया है.
नई दिल्लीः Tik Tok को भारत में बैन कर दिया गया है. वहीं अब सभी से मन में ये सवाल उठ रहा है उन टिक टॉक स्टार्स का क्या होगा जिन्होंने इस प्लेटफॉर्म पर अपनी धाक जमाई थी. टिक टॉक पर कई ऐसे स्टार्स हैं भारतीय स्टार्स ने धूम मचा रखी है. आइए जानते हैं कौन हैं इंडिया के टॉप फाइव टिक स्टार्स के बारे में.
रियाज अली
टिकटॉक पर सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले भारतीय की लिस्ट में रियाज अली का नाम सबसे आगे है. खबर लिखे जाने तक टिकटॉक पर उन्हें तकरीबन 38.9 मिलियन लोग फॉलो कर रहे हैं. रियाज का जन्म 14 सितंबर 2003 को रविवार के दिन भूटान में हुआ था. वर्तमान में रियाज अपने माता-पिता के साथ मुंबई में रहते हैं. रियाज के पिता का नाम आफरोज आफरीन और मां का नाम रीज़ा आफरीन है.
फैजल शेख
टिकटॉक पर सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले भारतीय की लिस्ट में दूसरे नंबर पर फैजल शेख हैं. इनके फैंस इन्हें मिस्टर फैजू के नाम से जानते हैं. फैजल टिकटॉक के जरिए अपनी एक अलग पहचान बनाने में कामयाब रहे हैं. हाल ही में यूट्यूब पर उनका म्युजिक वीडियो 'बेवफाई' रिलीज किया गया था. जिसे 4 हफ्ते में 30 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. खबर लिखे जाने तक टिकटॉक पर मिस्टर फैसू को तकरीबन 28.2 मिलियन लोग फॉलो कर रहे हैं.
अरिश्फा खान
स्टार प्लस के टेलीविजन शो 'एक वीर की अरदास वीरा' में गुंजन का किरदार निभाने वाली अरिश्फा खान इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. टिकटॉक पर उन्हें तकरीबन 26.6 मिलियन लोग फॉलो कर रहे हैं. अरिश्फा का जन्म 3 अप्रैल 2003 को उत्तर प्रदेश के लखनऊ के शाहजहांपुर में हुआ था. इनके पसंदीदा अभिनेता सलमान खान हैं.
जन्नत जुबैर रहमानी
'लव का दी एंड' और 'हिचकी' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी जन्नत जुबैर रहमानी एक लोकप्रिय अदाकारा हैं. जन्नत 'दिल मिल गए', 'माटी की बानो' और 'फुलवा' जैसे टेलीविजन शो में अभिनय कर चुकी हैं. टिकटॉक पर उनकी फैन फॉलोइंग अच्छी खासी है. टिकटॉक पर सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले भारतीय की लिस्ट में जन्नत चौथे नंबर पर हैं. खबर लिखे जाने तक टिकटॉक पर जन्नत को 25.9 मिलियन लोग फॉलो कर रहे हैं.
निशा गुरगैन
निशा गुरगैन एक उभरती हुई भारतीय टिकटॉक स्टार हैं. 'मुझे याद है आता तेरा वो नाजरें मिलाना' गाने पर एक लिप-सिंक म्यूजिकल वीडियो अपलोड करने के बाद निशा ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था. खबर लिखे जाने तक टिकटॉक पर निशा को 25.6 मिलियन लोग फॉलो कर रहे हैं. बता दें कि चार्ली डी'मेलियो विश्व स्तर पर टिकटॉक पर सबसे अधिक फॉलो किया जाने वाला शख्स है. चार्ली को टिकटॉक पर 56 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो कर रहे हैं. चार्ली ने बीते 25 मार्च को लोरेन ग्रे को पीछे छोड़ते हुए विश्व में पहला स्थान बनाया है.
ये भी पढ़ें
बैन होने के 12 घंटे में ही Google Play Store से गायब हुआ Tik Tok बैन किए जाने के बाद TikTok की सफाई, 'भारतीय यूसर्स का डेटा चीनी सरकार से शेयर नहीं किया'