27 साल बड़े नवाजुद्दीन संग रोमांस करने पर अवनीत कौर ने दिया बयान, 'कंगना मैम कह चुकी हैं...'
7 साल की उम्र में एक डांस रिएलिटी शो 'डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर' (2010) से अपने करियर की शुरुआत करने वाली अवनीत कौर आज इंटरनेट सेंसेशन बन चुकी हैं.

7 साल की उम्र में एक डांस रिएलिटी शो 'डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर' (2010) से अपने करियर की शुरुआत करने वाली अवनीत कौर आज इंटरनेट सेंसेशन बन चुकी हैं. अवनीत के सोशल मीडिया पोस्ट आए दिन सोशल मीडिया वायरल होते रहते हैं. अवनीत सोशल मीडिया पर जबरदस्त एक्टिव भी रहती हैं, इंस्टाग्राम पर उन्हें 29.5 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. अपनी हॉटनेस और खूबसूरती से सोशल मीडिया की दुनिया में धमाल मचानी वाली अवनीत अब जल्द ही फिल्म की लीड एक्ट्रेस बनकर बड़े पर्दे पर नजर आने वाली हैं.
दरअसल, अवनीत जल्द ही कंगना रनौत और नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी के साथ 'टीकू वेड्स शेरू' (Tiku Weds Sheru) में दिखाई देंगी, जिसे लेकर उनकी काफी चर्चा भी हो रही है. इस फिल्म में अवनीत अपनी से दुगनी उम्र के अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ रोमांस करेंगी, और ये बात लोगों को हज़म नहीं हो पा रही है. इस बारे में अब ख़ुद अवनीत ने बयान दिया है और बताया है कि उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि वो 27 साल बड़े उम्र के हीरो संग रोमांस कर रही हैं.
View this post on Instagram
हिन्दुस्तान टाइम्स से बातचीत में अवनीत ने कहा, 'मैं एक मेल और फीमेल एक्टर के बीच उम्र के अंतर को एक समस्या के रूप में नहीं देखती. ऐसा पहले भी हुआ है, लेकिन अभिनेताओं के अभिनय की तारीफ की गई है. बल्कि ऐसी कई जोड़ियों हैं जिन्हें पॉजिटिव फीडबेक मिला है. कंगना (रानौत) मैम पहले ही कह चुकी हैं कि यह फिल्म की जरूरत थी और मैं उनसे सहमत हूं'. आपको बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन साईं कपूर कर रहे हैं. वहीं अवनीत की बात करें तो एक्ट्रेस अलादीन नाम तो सुना होगा, चंद्रा नंदनी सीरियल में नज़र आ चुकी हैं. वहीं अवनीत ने करीब-करीब सिंगर और मर्दानी में कैमियो में भी किया था.
सलमान से मिलने की चाहत में फैन का रो-रोकर हुआ बुरा हाल, मनीष पॉल बोले 'ये बेहोश ना हो जाएं'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
