देशभर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे में लोगों के सामने इस बीमारी का सामना करने के आलावा कोई दूसरा उपाय नहीं है. मंजर ये है कि देश के अलग-अलग हिस्से में लोग ऑक्सीजन और दवाइयों की किल्लत का सामना कर रहे हैं. कोरोना के कारण लोगों को अस्पतालों में बेड भी नहीं मिल रहे हैं. ऐसे में कई बॉलीवुड सितारे लोगों की मदद भी कर रहे हैं. एक्ट्रेस टिस्का चोपड़ा भी ऐसे ही स्टार्स में शामिल हैं.
टिस्का चोपड़ा ने अपना सोशल मीडिया जरूरतमंदों की मदद के लिए समर्पित कर दिया है. वह लगातार लोगों की मदद कर रही हैं. टिस्टा चोपड़ा ने हिंदुस्तान टाइम्स से कहा, 'हम समझते हैं कि ये लाइफ है, एक व्यक्ति दूसरे का जीवन बचाने के लिए रो रहा है. मुझे नहीं लगता कि ऐसे समय में अगर मैं लोगों की मदद नहीं करती तो मुझे रात को नींद आएगी. मेरा विवेक मुझे मार डालेगा.'
टिस्का चोपड़ा ने सरकार पर भी लापरवाही के आरोप लगाए हैं. टिस्का चोपड़ा ने कहा, 'यह शासन की शर्मनाक लापरवाही है और मुझे लगता है कि हम सबको ऐसा ही लगता है. इसके अलावा, अगर हर एक व्यक्ति अपने आसपास के एक या दो लोगों की मदद करे तो समस्या को थोड़ा कम किया जा सकता है. पिछले साल सिर्फ ट्रेलर था, ये साल पूरी फिल्म है और ये बहुत ही भयानक है.'
उन्होंने कहा, 'मैंने सोशल मीडिया पर लिखा भी है कि अगर किसी को कोई मदद चाहिए होगी तो वह मुझे बता सकता है और मैं अपनी तरफ से इसे आगे बढ़ाकर पूरी कोशिश करूंगी कि मदद उसतक पहुंचे. कई लोग जिन्हें ऑक्सीजन या प्लाज़्मा चाहिए मुझतक पहुंचना शुरू कर दिया और मैंने इसे आगे पहुंचाना शुरू भी कर दिया है. दिल्ली और मुंबई में कई ऐसे ग्रुप हैं जो प्लाज़्मा डोनेट करते हैं हम लगातार उनके संपर्क में हैं.'
ये भी पढ़ें-