टीवी कॉमेडी शो ‘भाभी जी घर पर है’ में अनीता भाभी का किरदार निभाने वाली सौम्या टंडन आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. हर घर भाभी का किरदार निभाने के बाद सबके दिलों में राज करती हैं. उन्ही के साथ लोगों के पसंदीदा किरदार हैं तिवारी जी जो शो में उनके साथ फ्लर्ट करते दिखाई देते हैं. आपको बता दें, तिवारी का किरदार रोहिताश्व गौड़ जी निभाया.
हाल ही में सौम्या टंडन ने सोशल मीडिया पर अपनी एक ग्लैमरस फोटो शेयर की है. ये फोटो काफी वारल हो रही है. फोटोज में सौम्या ने सूट-सलवार पहना हुआ है. जिसमें वो काफी खूबसूरत दिख रही हैं. वहीं सौम्या की इस फोटो देखकर तिवारी जी अपने आप को रोक नहीं पाए और रोहिताश्व गौड़ ने कमेंट कर डाला. उन्होंने कमेंट किया ‘बहुत सुंदर’ इस फोटो में सौम्या ने ब्लू कलर के वेलवेट सूट के साथ सिल्वर कलर की जूती पहनी हुई हैं.
यानी ये बात साफ है तिवारी जी टीवी की दुनिया से बहार भी अनिता भाभा जी पर नज़र रखते हैं और किसी भी हाल में उनका पीछा नहीं छोड़ते. आपको बता दें, सौम्या टंडन ने इस शो को छोड़ दिया है, लेकिन शो छोड़ने के बावजूद भी उनकी फैन फॉलोइंग कम नहीं हुई. हाल ही में शो भाभी जी घर पर है ने अपने 1400 एपिसोड पूरे किए हैं. जिसकी खुशी में शो के प्रोड्यूसर्स ने उनके घर में केक भिजवाया था. सौम्या ने केक के साथ वीडियो शेयर कर शो की पूरी टीम को बधाई दी थी.