टीवी का हिट शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) पिछले 13 सालों से दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रहा है. इस शो में हर किरदार अपने अंदाज़ से फैंस को दीवाना बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ता. वहीं बात करें, इस सीरियल में 'बापूजी' या 'चंपक चाचा' (Bapuji, Champak chacha) का किरदार निभाने वाले एक्टर अमित भट्ट (Amit Bhatt) की तो, उनके बिना इस शो के बारे में कल्पना भी नहीं की जा सकती. वैसे शो में चंपक चाचा उर्फ अमित भट्ट की उम्र जितनी दिखाई गई है वो वास्तव में उससे कहीं छोटे हैं.
इतना ही नहीं उनकी जवानी की तस्वीरों में तो लोग उनकी तुलना शाहरुख खान (Shahrukh Khan) तक से कर चुके हैं. अमित भट्ट की पुरानी तस्वीरों को देख कर आप भी हैरान रह जाएगें.
इस तस्वीर को देखकर कई लोग उनकी तुलना फिल्म 'बाजीगर' में शाहरुख खान के लुक से भी कर चुके हैं. आपको बता दें कि अमित भट्ट 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' से पहले भी कई शोज़ में काम कर चुके हैं लेकिन उन्हें पहचान मिली तो 'बापूजी' बनकर. आपको जानकर हैरानी होगी कि इस किरदार के लिए अमित ने कोई ऑडिशन नहीं दिया था. इस बात का जिक्र अमित ने अपने के इंटरव्यू के दौरान किया था. उन्होंने कहा था-'इस रोल के लिए दिलीप जोशी ने शो के प्रड्यूसर को मेरा नाम दिया था. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में मुझे बापूजी का किरदार बिना किसी ऑडिशन के मिल गया था'.
हिंदी सीरियल्स के अलावा अमित भट्ट ने बहुत से गुजराती टीवी शोज में काम किया है. बात करें हिंदी शोज की तो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' से पहले वो 'खिचड़ी', 'चुपके चुपके'और 'एफआईआर' जैसे कई हिट शोज में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुके है. वहीं बात करें अमित की पर्सनल लाइफ की तो उनकी पत्नी का नाम कृति भट्ट है और वो 2 बेटों के पिता हैं. आपको बता दें कि अमित भट्ट, आयूष शर्मा की फिल्म 'लवयात्री' में अपने दोनों बेटों के साथ कैमियो करते हुए भी नज़र आए थे. वो अक्सर अपने परिवार के साथ तस्वीरों को सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं.
यह भी पढ़ेंः
इस वजह से अफसाना बनकर रह गई ये प्रेम कहानी, धर्मेंद्र हो गए थे मीना कुमारी से दूर !