Jethalal Video: 'जेठालाल' ने बेटी की शादी में ढोल वाले के साथ मिलाई जबरदस्त ताल, खूब वायरल हो रहा है बेटी की शादी से दिलीप जोशी की ये अंदाज
Dilip Joshi Daughter Wedding: बेटी की शादी में ढोल वालों के साथ ताल से ताल मिलाते जेठालाल का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

Jethalal Aka Dilip Joshi Daughter Wedding: टेलीविजन शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के सबसे मजेदार किरदारों में से एक जेठालाल यानि के दिलीप जोशी का सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जो कि काफी तेजी से वायरल हो रहा है. ये वीडियो है जेठालाल यानि के दिलीप जोशी की बेटी की शादी का. बेटी की शादी में दिलीप जोशी पूरी तरह से जश्न में डूबे दिखाई दे रहे हैं साथ ही साथ वो ढोल वाले के साथ जबरदस्त जुगलबंदी भी करते नजर आ रहे हैं.
11 दिसंबर को दिलीप जोशी की बेटी नियति जोशी की शादी हुई है और उन्होंने अपनी बेटी की शादी में कोई कसर नहीं छोड़ी है. इस शादी में इंडस्ट्री के बड़े सितारों को न्योता भेजा गया है.
वहीं हाल में जेठालाल यानी कि दिलीप जोशी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जहां उन्हें अपनी बेटी की शादी के समारोह में ढोल वाले के साथ ताल से ताल मिलाते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो में दिलीप जोशी नीले रंग के कुर्ते में नजर आ रहे हैं. और ढोल की बीट पर धिना धिन धा... कर इंजॉय कर रहे हैं. वहीं उनके चाहने वाले भी वीडियो देख कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- 'ओहो धिना धिन धा' वहीं दूसरे ने लिखा- 'मुबारक हो'
आपको बता दें कि दिलीप जोशी आज जाना पहचाना नाम बन चुका है. यूं तो दिलीप जोशी तीन दशकों से मनोरंजन जगत में हैं, लेकिन तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल का किरदार निभाकर वो हर किसी के दिल में खास जगह बना चुके है. दिलीप जोशी तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के हाईएस्ट पेड एक्टर हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिलीप जोशी एक एपिसोड के डेढ़ लाख रुपए चार्ज करते हैं.
दिलीप जोशी शो के लगभग हर एपिसोड में ही नजर आते हैं. इस लिहाज से उनकी महीने की इनकम ही लाखों में हो जाती है. जेठालाल यानि दिलीप जोशी लग्जुरियस लाइफ जीते हैं. उनके कार कलेक्शन की बात करें तो उनके पास Audi Q-7 और इनोवा जैसी शानदार कार हैं.
पोरबंदर गुजरात में जन्मे दिलीप जोशी अब मुंबई में रहते हैं जहां उनका आलीशान घर है. जिसमें वो भरे पूरे परिवार के साथ जिंदगी जीते हैं. कुल मिलाकर दिलीप जोशी के पास अच्छी खासी चल अचल संपत्ति है. इनकी नेट वर्थ 2021 की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इनकी इस साल की नेट वर्थ 43 करोड़ रुपए है.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

