कॉलेज के दिनों में 'कोमल भाभी' उर्फ Ambika Ranjankar दिखती थीं एकदम स्लिम ट्रिम, देखें तस्वीर
टीवी सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में 'कोमल भाभी' का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस अंबिका रंजनकर की पुरानी तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.
![कॉलेज के दिनों में 'कोमल भाभी' उर्फ Ambika Ranjankar दिखती थीं एकदम स्लिम ट्रिम, देखें तस्वीर TMKOC Komal Bhabhi aka Ambika Ranjankar looked slim trim during college days see pic कॉलेज के दिनों में 'कोमल भाभी' उर्फ Ambika Ranjankar दिखती थीं एकदम स्लिम ट्रिम, देखें तस्वीर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/02/4142181ab4c170ebfe0bce91a905dfd2_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Komal Bhabhi's College Days Photo: टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmash) पिछले 14 सालों से लगातार दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है. शो के सभी कलाकार दर्शकों के बीच बहुत पॉपुलर हैं. वहीं, शो में 'कोमल भाभी' (Komal Bhabhi) का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस अंबिका रंजनकर (Ambika Ranjankar) की फैन फॉलोइंग भी किसी से कम नहीं है. वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और फैंस के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियो भी शेयर करती रहती हैं. वहीं, कुछ समय पहले अंबिका ने कॉलेज के दिनों से अपनी एक तस्वीर शेयर की थी, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था.
शेयर की गई तस्वीर में अंबिका काफी स्लिम ट्रिम और खूबसूरत लग रही हैं. अंबिका रंजंकर ने इस तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान हैं. तस्वीर में एक्ट्रेस काफी स्लिम ट्रिम और खूबसूरत दिख रही हैं. आपको बता दें कि अंबिका रंजंकर की ये तस्वीर उनके कॉलेज के टाइम की है, जिसमें उन्होंने सलवार कमीज पहना है और साथ ही सिर पर दुपट्टा ओढ़ा हुआ है.
अंबिका ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा है, 'फ्लैशबैक, सिनोनिम्स यादें और राहत. मैं जब कॉलेज में थी, मीठीबाई कॉलेज. बहुत सारी यादें हैं. मस्ती, दोस्त, कॉम्पटीशन, ऑडिशन, रिहर्सल, नोटिस बोर्ड पर लिखा हुआ विनर्स का नाम, कटिंग चाय, वडापाव, ब्रेड सांभर. मुझे खुशी इस बात की है कि हम लोग आज भी एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं और अपनी लाइफ में काफी कुछ अच्छा कर रहे हैं'.
यह भी पढ़ेंः
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/c2a1defcd57486ffa5a58595bc83dca3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)