Komal Bhabhi's College Days Photo: टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmash) पिछले 14 सालों से लगातार दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है. शो के सभी कलाकार दर्शकों के बीच बहुत पॉपुलर हैं. वहीं, शो में 'कोमल भाभी' (Komal Bhabhi) का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस अंबिका रंजनकर (Ambika Ranjankar) की फैन फॉलोइंग भी किसी से कम नहीं है. वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और फैंस के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियो भी शेयर करती रहती हैं. वहीं, कुछ समय पहले अंबिका ने कॉलेज के दिनों से अपनी एक तस्वीर शेयर की थी, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था.




शेयर की गई तस्वीर में अंबिका काफी स्लिम ट्रिम और खूबसूरत लग रही हैं. अंबिका रंजंकर ने इस तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान हैं. तस्वीर में एक्ट्रेस काफी स्लिम ट्रिम और खूबसूरत दिख रही हैं. आपको बता दें कि अंबिका रंजंकर की ये तस्वीर उनके कॉलेज के टाइम की है, जिसमें उन्होंने सलवार कमीज पहना है और साथ ही सिर पर दुपट्टा ओढ़ा हुआ है.




अंबिका ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा है, 'फ्लैशबैक, सिनोनिम्स यादें और राहत. मैं जब कॉलेज में थी, मीठीबाई कॉलेज. बहुत सारी यादें हैं. मस्ती, दोस्त, कॉम्पटीशन, ऑडिशन, रिहर्सल, नोटिस बोर्ड पर लिखा हुआ विनर्स का नाम, कटिंग चाय, वडापाव, ब्रेड सांभर. मुझे खुशी इस बात की है कि हम लोग आज भी एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं और अपनी लाइफ में काफी कुछ अच्छा कर रहे हैं'. 


 यह भी पढ़ेंः


Bhabhiji Ghar Par Hain फेम 'अम्मा जी' उर्फ Soma Rathod बेटे से हैं 19 साल छोटी, जानें उनकी लाइफ के बारे में


Kunal Khemu Hilarious Caption: सोहा अली खान और कुनाल खेमू की इस तस्वीर की क्यों दीवानी हुईं Kareena Kapoor? खूब की तारीफ