TMKOC: क्या शो में कमबैक करेंगी 'दयाबेन', मेकर्स से मांगी इतनी मोटी रकम कि जानकर होश उड़ जाएंगे
टीवी का पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' पिछले 14 सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है. शो के कॉन्सेप्ट के अलावा इसके किरदारों ने भी लोगों के बीच खूब पॉपुलैरिटी हासिल की है.
![TMKOC: क्या शो में कमबैक करेंगी 'दयाबेन', मेकर्स से मांगी इतनी मोटी रकम कि जानकर होश उड़ जाएंगे TMKOC Will Dayaben make a comeback in the show asking for such a huge amount from the makers that you will be shocked to know TMKOC: क्या शो में कमबैक करेंगी 'दयाबेन', मेकर्स से मांगी इतनी मोटी रकम कि जानकर होश उड़ जाएंगे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/27/5583db9b4d8a11fce52c2eb75622f53d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dayaben is returning to the TMKOC show: टीवी का पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) की शुरूआत साल 2008 में हुई थी. तब से लेकर अब तक ये शो लोगों का पसंदीदा कॉमेडी शो बना हुआ है. वहीं, शो में 'दयाबेन' की भूमिका निभाने वाली एक्ट्रेस दिशा वकानी (Disha Vakani) पिछले कई सालों से तारक मेहता सीरियल से गायब हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो के मेकर्स पिछले काफी समय से उन्हें शो में वापस लाने की कोशिश में हैं.
View this post on Instagram
आपको बता दें कि दिशा वकानी (Disha Vakani) साल 2017 से 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) का हिस्सा नहीं हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपने कमबैक के लिए दिशा वकानी (Disha Vakani) ने शो के मेकर्स से मोटी रकम की पेशकश की है. वो हर एपिसोड के लिए 1.5 लाख रुपये की मांग कर रही हैं. इतना ही नहीं दिशा (Disha Vakani) ने ये भी शर्त रखी है कि वो दिन में सिर्फ 3 घंटे ही शूट करेंगी और सेट पर अपनी बेटी के लिए फुल टाइम नैनी और नर्सरी की भी डिमांड कर रही हैं.
View this post on Instagram
हालांकि, इन खबरों में कितनी सच्चाई हैं इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है. लेकिन पिछले कई सालों से दर्शक 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दिशा वकानी के कमबैक का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. क्योंकि, दिशा वकानी का दयाबेन वाला किरदार लोगों को बेहद पसंद आया था. आज भी लोग दयाबेन को शो में बहुत मिस करते हैं. अब देखना होगा कि दिशा शो में वापस कब दिखाई देंगी.
यह भी पढ़ेंः
जब Amrita Singh के लिए Vinod Khanna ने पकड़ लिया था Dharmendra का कॉलर, जानें पूरा मामला
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)