गर्लफ्रेंड से मिलने के लिए एक शख्स ने सोनू सूद से लगाई गुहार, एक्टर ने दिया ये मजेदार जवाब
सोनू सूद प्रवासी मजदूरों को वापस घर भेजने का काम कर रहे हैं. अभिनेता के इस कदम की सोशल मीडिया पर खूब सराहना हो रही है.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए देश में लॉकडाउन जारी है. ऐसे में लॉकडाउन में फंसे प्रवासी मजूदरों के लिए बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद मसीहा बनकर सामने आए हैं. सोनू सूद प्रवासी मजूदरों को न केवल बसों के जरिए उनके घर पहुंचाने का काम कर रहे हैं बल्कि उन्हें खाना भी मुहैया करा रहे हैं. एक्टर इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं और उनकी हर तरफ तारीफ हो रही है. वहीं कुछ लोग ट्विटर के जरिए भी सोनू सूद से मदद की गुहार लगा रहे हैं. इस बीच एक शख्स ने सोनू सूद से अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने की गुजारिश की. जिसपर अभिनेता ने मजेदार जवाब दिया.
ट्विटर पर एक शख्स ने सोनू सूद को टैग कर लिखा, ''भैया, एक बार गर्लफ़्रेंड से ही मिलवा दीजिए..बिहार ही जाना है''. सोनू सूद ने इसका जवाब मजेदार अंदाज में दिया. सोनू सूद ने शख्स के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, "थोड़े दिन दूर रह के देख ले भाई... सच्चे प्यार की परीक्षा भी हो जाएगी." सोनू सूद का ये मजेदार जवाब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. कमेंट कर लोग मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
इससे पहले एक सोशल मीडिया यूजर ने सोनू सूद को टैग करते हुए लिखा था, "सोनू भाई में अपने घर में फंसा हुआ हूं. मुझे ठेके तक पहुंचा दो." सोनू सूद ने जवाब देते हुए लिखा, "भाई मैं ठेके से घर तक तो पहुंचा सकता हूं. जरूरत पड़े तो बोल देना."
ये भी पढ़ें:
जब कादर खान ने लिखा था अमिताभ बच्चन के लिए 16 पेजों का एक लंबा सीन तब अमिताभ ने किया कुछ ऐसा
जब पहली बार डेट पर गये थे प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास, Photo शेयर कर एक्ट्रेस ने लिखी ये बात..