किस की याद में Rekha ने कही थी दिल को छू लेने वाली लाइन, ‘मुझे तुम कभी भी भुला न सकोगे, मेरे प्यार को मिटा न सकोगे’
रेखा को अपने करियर में 5 दशक पूरे हो गए हैं, लेकिन आज भी वो फिल्म इंडस्ट्री के साथ-साथ टीवी इंडस्ट्री में काफी एक्टिव रहती हैं.
बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस रेखा ने अपनी एक्टिंग और स्टाइल से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ा है. रेखा भले ही सोशल मीडिया से दूर हैं, लेकिन वो अक्सर सोशल मीडिया पर चर्चा का हिस्सा बनी रहती हैं. उनके वीडियो और फोटो भी खूब वायरल होते हैं. एक्ट्रेस रेखा ने अपने करियर में 5 दशक फिल्मों में काम किया है. आए दिन वो टीवी शो में गेस्ट के रूप में भी नज़र आती हैं. रेखा की रील लाइफ जितनी मज़ेदार है उनती ही रियल लाइफ रहस्मयी रही है.
आपको बता दें कि रेखा का असली नाम भानुरेखा गणेशन है, लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें रेखा के नाम से जाना जाता हैं. रेखा ने अपने करियर के दौरान लगभग 180 हिंदी फिल्में की हैं, साथ ही अपने अभिनय के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और फिल्मफेयर पुरस्कार भी जीते हैं. रेखा ने तेलुगु फिल्म इंति गुट्टू से फिल्मी दुनिया में कदम रखा था, लेकिन उन्होंने फिल्म 'सावन भादो' के जरिए बॉलीवुड में कदम रखा. रेखा आखिरी बार फिल्म सुपर नानी और शमिताभ में नजर आई थीं. फिल्मों के साथ-साथ उन्होंने राजनीति में भी हाथ आजमाया और राज्यसभा के सदस्य रहीं.
एक इंटरव्यू के दौरान रेखा से दो लाइनें गुनगुनाने की फरमाइश भी हुई थी. जिसके बाद उन्होंने मेहंदी हसन की गज़ल गाकर सुनाई थी. जिसकी लाइनें थीं, मुझे तुम कभी भी भुला न सकोगे, मेरे प्यार को मिटा न सकोगे. उन्होंने काफी खूबसूरती से ये गज़ल गाई थी. आपको बता दें, रेखा ने साल 1990 में बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल से शादी की थी. लेकिन ये शादी ज्यादा दिनों तक टिक नहीं पाई थी. शादी के एक साल के अंदर उनके पति ने सुसाइड कर लिया था.