आज बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई 'भूत' और 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान', होगी जबरदस्त टक्कर
विक्की कौशल पहली बार किसी हॉरर फिल्म में नज़र आने वाले हैं. वहीं, आयुष्मान खुराना इससे पहले भी कॉमेडी फिल्में लेकर आ चुके हैं.
आज बॉक्स ऑफिस पर दो बड़ी फिल्में रिलीज होने जा रही हैं. इनमें से एक फिल्म है विकी कौशल की 'भूत: पार्ट 1- द हॉन्टेड शिप', वहीं दूसरी फिल्म आयुष्मान खुराना की 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' है. पिछले हफ्ते सारा अली खान और कार्तिक आर्यन की मूवी 'लव आज कल' रिलीज हुई. हालांकि ये फिल्म दर्शकों पर अपना जादू नहीं चला सकी.
आज रिलीज होने जा रही फिल्मों की बात करें तो उनमें एक तो हॉरर फिल्म है. वहीं दूसरी फिल्म सोशल कॉमेडी है. विक्की कौशल पहली बार किसी हॉरर फिल्म में नज़र आने वाले हैं. वहीं, आयुष्मान खुराना इससे पहले भी कॉमेडी फिल्में लेकर आ चुके हैं. उनकी फिल्म 'ड्रिम गर्ल' को दर्शकों ने बहुत पसंद किया था. लेकिन 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' का सब्जेक्ट काफी अलग है. फिल्म में आयुष्मान एक गे के किरदार में नज़र आ रहे हैं.
'भूत : पार्ट 1- द हॉन्टेड शिप'
विक्की कौशल 'भूत: पार्ट 1- द हॉन्टेड शिप' में एक नौसेना अधिकार सुमित देसाई की भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म में विक्की कौशल के साथ अभिनेत्री भूमि पेडनेकर नज़र आएंगी. 'भूत: पार्ट 1- द हॉन्टेड शिप' के पोस्टर में विक्की कौशल पानी में डूबे हुए नजर आ रहे हैं. विक्की को पानी के अंदर से आत्मा ने पकड़ रखा है. बस विक्की का एक हाथ पानी के बाहर निकला हुआ दिखाई दे रहा है. पोस्टर से साफ है कि इस फिल्म में जबरदस्त हॉरर का तड़का लगने वाला है. बता दें कि भानु प्रताप सिंह द्वारा निर्देशित और करण जौहर द्वारा प्रोड्यूस की गई फिल्म 'भूत : पार्ट 1- द हांटेड शिप' 21 फरवरी को देशभर में रिलीज होगी.
'शुभ मंगल ज्यादा सावधान'
इस फिल्म में आयुष्मान खुराना पहली बार एक गे के किरदार में नज़र आ रहे हैं. इसमें उनके साथ उनके पार्टनर को रोल जीतेंद्र कुमार ने निभाया है. फिल्म का निर्देशन हितेश केवलिया ने किया है और इसकी कहानी भी उन्होंने ने ही लिखी है. फिल्म में गजराज राव और नीना गुप्ता जैसे मंझे हुए कलाकार भी नज़र आएंगे. फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज़ हो चुका है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है.
अब ये देखना दिलचस्प होगा कि 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' और 'भूत : पार्ट 1- द हॉन्टेड शिप' में कौन सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बाज़ी मारती है.
ये भी पढ़ें-
फिल्म 'तेजस' के फर्स्ट लुक में एयर फोर्स फाइटर पाइलट के किरदार में नजर आ रही हैं कंगना रनौत
अब तक के अपने फिल्मी करियर पर विक्की कौशल ने दिया चौंकाने वाला बयान, कहा- कोई प्लानिंग...