आज जिस मुकाम पर दीपिका पादुकोण खड़ी हुई हैं. शायद ही कोई एक्ट्रेस इनको टक्कर दे पाए. बॉलीवुड की सबसे महंगी एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी आने वाली फिल्मों की शूटिंग में काफी बिजी चल रही हैं. फिल्म ओम शांति ओम को न केवल फैन ने पसंद किया था बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी सफल साबित हुई थी. लेकिन आपको आज हम अपनी इस स्टोरी में इस फिल्म से जुड़ा एक किस्सा बताने जा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दीपिका पादुकोण से पहले फिल्म में शांतिप्रिया के लिए प्रियंका और सुष्मिता सेन पहली पसंद थी.
लेकिन दीपिका को ये रोल मलाइका अरोड़ा के वजह से मिला. क्योंकि मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बाद में मलाइका अरोड़ा ने फिल्म की डायरेक्टर फराह खान को दीपिका का नाम सुझाया था. दिलचस्प बात ये है कि मलाइका ने भी दीपिका का नाम मशहूर फैशन डिजाइनर के कहने पर आगे बढ़ाया था. दीपिका उस समय उस फैशन डिजाइनर के साथ काम कर रही थीं. दीपिका ने अपने डेब्यू के बाद से ही पीकू, मस्तानी, पद्मावती और जैसे कई शक्तिशाली किरदारों से लोगों का मनोरंजन किया. इसमे कोई शक नहीं है कि दीपिका ने दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बना ली है.
लेकिन ये कहना गलत नहीं होगा कि मलाइका के कहने पर दीपिका को ये रोल ऑफर हुआ. आपको बता दें कि भले ही ये उनकी पहली फिल्म थी, लेकिन दीपिका ने इस किरदार के लिए कई अवॉर्ड जीते हैं. इसी के साथ फराह खान को दीपिका भी बहुत पसंद आई थी.