Raja Hindustani turns 25: फिल्म 'राजा हिंदुस्तानी' साल 1996 में रिलीज हुई, धर्मेश दर्शन के डायरेक्शन में बनीं इस फिल्म ने पूरे हिंदुस्तान का दिल जीत लिया था. आज इस फिल्म को पूरे 25 साल हो गए हैं. तो चलिए इस मौके पर फिल्म से जुड़े कुछ फेमस डायलॉग और सीन्स को याद करते हैं.
आमिर खान और करिश्मा कपूर स्टारर फिल्म राजा हिंदुस्तानी जबरदस्त सुपरहिट फिल्म थी. इस फिल्म की कसी हुई स्क्रिप्ट, एक्टिंग, मेलोडियस म्यूजिक के साथ साथ कॉस्ट्यूम स्टाइल सब कुछ इतना कमाल था कि फिल्म के 25 साल बीत जाने के बाद भी फैंस के दिलों दिमाग में इस फिल्म की यादें तरो-ताजा हैं.
फिल्म में फिल्माया गया आमिर और करिश्मा का किसिंग सीन तो लोग भूल ही नहीं पाए. करिश्मा ने खुद शेयर करते हुए एक बार इंटरव्यू में बताया था कि वो टाइम उनके लिए कितना मुश्किल था. फरवरी के वक्त ऊटी में बेहिसाब ठंड थी, और इसी ठंड और बारिश के बीच करिश्मा और आमिर को किसिंग सीन करना था. फिल्म में ये सीन बेशक 1 मिनट का हो लेकिन इसे करने में 3 दिन लग गए थे.
वही एक सीन याद है आपको जब पार्टी में आमिर नशे में होते हैं. तब करिश्मा और आमिर की नई नई शादी हुई होती है. आमिर को करिश्मा के घर वाले भड़का देते हैं फिर नशे में राजा अपने ससुर पर हाथ उठा देते हैं. बस यही फिल्म को एक अलग मोड़ पर ले जाता है. जहां करिश्मा अपने पापा और परिवार की इज्जत के आगे अपने पति को घर से चले जाने को कहती हैं.
यहां राजा का एक एक डायलॉग फिल्म शानदार था....जैसे ''एक टैक्सी ड्राइवर इतने बड़े घर में दामाद बन कर आया है''
वही फिल्म में जब आमिर और करिश्मा अलग हो जाते है, तब एक सीन आता है फिल्म के सुपरहिट गाने का. ये गाना था ''परदेसी परदेसी जाना नहीं''...इसमें आमिर और करिश्मा फिर आमने सामने होते है...और जो डांस करने वाली बंजारा होती हैं वो आमिर से कहती है, ''क्या दर्द है तेरी आवाज में छोरे...कहते है जब ये दिल टूटता है तब आवाज नहीं होती, लेकिन जब ये टूटता है तब कयामत आ जाती है. तेरी आवाज में वो दर्द है, वो मोहब्बत है...लेकिन तेरी दर्द के साथ ये दुनिया वाले क्या इंसाफ करेंगे''
इस डायलॉग के बाद गाना शुरु हो जाता है आमिर रोते हुए गाने लगते है, और उधर करिश्मा की आंखें आंसुओं से भर जाती हैं
वही आखिर में कुछ और डायलॉग्स देखिए-
''लेकिन मेरी एक बात तुम ध्यान से सुन लों
अगर तुमने मुझे दोबारा छोड़ने की बात कीं तो मैं अपनी जान दे दूंगी''
फिल्म में एक टैक्सी ड्राइवर को रईश घर की बेटी से प्यार होता है. इनकी मुलाकात होती है टैक्सी स्टैंड के आस पास जहां से आरती अपने हेल्पर्स के साथ पालनखेत जाने वाली होती हैं. इसी बीच एक सीन क्रिएट किया जाता है. थोड़ा फनी, थोड़ा रोमांटिक, और यही से फिल्म की पूरी कहानी अपने पटरी पर चल पड़ती हैं. इसी फिल्म को देखने के लिए 25 साल पहले थिएटर्स के बाहर लंबी लाइन लग गई थी. इसी फिल्म से करिश्मा ने इंडस्ट्री में अपनी अगल पहचान बनानी शुरु की.