आज ज़िंदा होते ऋषि कपूर तो इंडस्ट्री में पूरे कर लेते 50 साल, पत्नी नीतू कपूर ने ऐसे किया याद
ज्यादातर लोगों को लगता है कि ऋषि कपूर ने बॉबी फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी. लेकिन ऐसा नहीं है. बल्कि उससे पहले वो फिल्म मेरा नाम(Mera Naam Joker) जोकर में राजकपूर के बचपन का रोल प्ले कर चुके थे.
अगर आज अभिनेता ऋषि कपूर(Rishi Kapoor) ज़िंदा होते तो कपूर हाउस में एक बड़ा जश्न मन रहा होता. क्योंकि आज ही के दिन दिवंगत ऋषि कपूर के इंडस्ट्री में 50 साल पूरे हो चुके होते. लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था और 50 साल पूरे करने से पहले ही वो दुनिया को अलविदा कह गए.
18 नवंबर 1970 को रिलीज़ हुई थी पहली फिल्म
ज्यादातर लोगों को लगता है कि ऋषि कपूर ने बॉबी फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी. लेकिन ऐसा नहीं है. बल्कि उससे पहले वो फिल्म मेरा नाम(Mera Naam Joker) जोकर में राजकपूर के बचपन का रोल प्ले कर चुके थे. ये फिल्म 18 नवंबर 1970 में रिलीज़ हुई थी. जो बॉलीवुड की सफल फिल्मों में गिनी जाती है. हालांकि पहले इस फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला. लेकिन बाद में ये फिल्म लीजेंड्री फिल्म बन गई. 2020 में इस फिल्म को रिलीज हुए 50 साल हो चुके हैं. लेकिन इस खौस मौके पर न राजकपूर हमारे बीच है और न ही ऋषि कपूर.
पत्नी नीतू कपूर ने ऐसे किया याद
वहीं इस खास मौके पर उनकी पत्नी नीतू कपूर(Neetu Kapoor) ने उन्हें बेहद ही शानदार तरीके से याद किया है. अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की जिसमें ऋषि कपूर की 4 तस्वीरों का कोलाज शेयर किया गया है. इसमें उनके 4 बेहतरीन किरदार हैं.
View this post on Instagram
आपको बता दें कि इसी साल 30 अप्रैल को ऋषि कपूर का निधन मुंबई में हुआ था. 2019 में उन्हें कैंसर होने की जानकारी मिली थी. जिसके बाद वो और नीतू कपूर ने लगभग 1 साल तक न्यूयॉर्क में रहे और वहीं पर इलाज हुआ. बाद में वो इंडिया लौट आए थे. और शूटिंग भी कर रहे थे लेकिन अप्रैल में उनकी तबीयत कुछ बिगड़ी जिसके बाद उन्हें अस्पताल में एडमिट किया गया. लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका.
नीतू कपूर कोरोना को हराकर हो चुकी हैं ठीक
वहीं बात करें नीतू कपूर की तो हाल ही मेें उन्हें भी कोरोना होने की खबरे थीं. जिसके बाद उन्हें चंडीगढ़ से मुंबई लाया गया. लेकिन अब उन्होंने कोरोना को मात दे दी हैं और वो पूरी तरह से स्वस्थ हैं. चंडीगढ़ में जुग जुग जियो फिल्म की शूटिंंग चल रही है जिसमें नीतू कपूर के साथ साथ अनिल कपूर, वरुण धवन और कियारा आडवाणी भी हैं. पूरी कास्ट अब एक बार फिर शूटिंग के लिए चंडीगढ़ पहुंच चुकी है.