सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मद्देनजर सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच सीबीआई को सुपुर्द किया जा चुका है. इस केस की गुत्थी सुलझाने में सीबीआई की टीम जुटी हुई है. केस की तफ्तीश करते हुए सीबीआई का आज छठा दिन है. अब तर इस केस को लेकर सीबीआई ने क्या क्या किया, आइए विस्तार से जानते हैं.


सुशांत केस में सीबीआई जांच और पूछताछ – अब तक क्या-क्या हुआ


19 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को इस केस में जांच के आदेश दिए. 20 अगस्त को सीबीआई की टीम मुंबई पंहुची. सीबीआई की टीम के साथ कोऑर्डिनेशन के साथ मुंबई पुलिस ने डीसीपी रैंक के अधिकारी अभिषेक त्रिमुखे को नियुक्त किया था.


पहला दिन - 21 अगस्त




  • जांच के पहले दिन सीबीआई की दो टीमों ने अलग-अलग जगहों पर अपना काम शुरू किया

  • एक टीम ने डीसीपी ऑफिस और बांद्रा पुलिस स्टेशन गई

  • सुशांत सिंह की डायरियां, लैपटॉप, मोबाइल सीबीआई को दिए

  • सीबीआई ने मामले के मुख्य जांच अधिकारी से भी पूछताछ की

  • दूसरी टीम ने सुशांत के घर पर खाना बनाने वाले रसोई नीरज से पूछताछ की


दूसरा दिन - 22 अगस्त




  • सीबीआई की टीम सुशांत के घर पहुंची

  • सीबीआई के साथ सिदार्थ पिठानी और कुक नीरज सिंह थे

  • बिल्डिंग के गार्ड से पूछताछ की गई

  • सुशांत के कमरे में सीबीआई और CFSL की टीम ने जांच की


तीसरा दिन - 23 अगस्त




  • सीबीआई की टीम ने सुशांत के बिल्डिंग की वीडियोग्राफी की

  • सुशांत के कमरे की मैपिंग की और साक्ष्य जुटाए

  • सुशांत ने जहां इलाज कराया था, हिंदूजा अस्पताल मे भी पूछताछ की

  • सीबीआई ने सुशांत के घर में मौजूद उन 3 लोगों से ही पूछताछ जारी रखी

  • इन लोगों को लेकर एक बार फिर सीबीआई सुशांत के फ्लैट पहुंची

  • दो दिनों में जुटाई गई जानकारी के आधार पर अपनी जांच को आगे बढ़ाया


चौथा दिन - 24 अगस्त




  • सीबीआई की एक टीम की सिदार्थ पिठानी से पूछताछ जारी रही

  • दूसरी टीम ने कूपर हॉस्पिटल के डॉक्टर से पूछताछ की

  • वॉटरस्टोन होटल में सीबीआई ने पूछताछ की, यहीं सुशांत और रिया रूके थे

  • होटल से गेस्ट रेकॉर्ड और बाकी सारे डिटेल्स लिए

  • वॉटरस्टोन होटल के सिक्युरिटी हेड ने सीबीआई को ब्रीफ किया

  • गेस्ट हाउस से सीबीआई टीम ने नीरज, केशव और रजत मेवाती से भी पूछताछ की


पांचवा दिन - 25 अगस्त




  • सीबीआई ने 6 लोगों से पूछताछ की

  • सिद्धार्थ पीठानी, नीरज, केशव, संदीप श्रीधर, रजत मेवाती और एक अन्य से पूछताछ जारी