Tokyo Olympics: सेमीफाइनल में पहुंचीं P V Sindhu को बॉलीवुड स्टार्स ने दी बधाई, किसी ने कहा रॉकस्टार तो किसी ने ऑल द बेस्ट
ओलंपिक 2020 (Olympics 2020) के वुमेंस सिंगल्स में पीवी सिंधु सेमीफाइनल (P V Sindhu Semifinal) तक पहुंच गई हैं. जिससे देशवासियों में खुशी की लहर है. उन्हें पक्का यकीन है कि सिंधु मेडल लेकर ही आएंगीं.
PV Sindhu Semi-Final Match: भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु P V Sindhu) ने देशवासियों को उम्मीद से बांध दिया है...उम्मीद भारत की झोली में टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में एक और पदक डालने की. ओलंपिक 2021 (Olympics 2021) के वुमेंस सिंगल्स में पीवी सिंधु सेमीफाइनल (P V Sindhu Semifinal) तक पहुंच गई हैं. जिससे देशवासियों में खुशी की लहर है. उन्हें पक्का यकीन है कि सिंधु मेडल लेकर ही आएंगीं. वहीं उनके सेमीफाइनल तक पहुंचने के बाद बॉलीवुड सुपरस्टार भी उन्हें मुबारकबाद दे रहे हैं. कोई उन्हें रॉकस्टार कह रहा है तो कोई उन्हें आने वाले मैच के लिए ऑल द बेस्ट कह रहा है.
फरहान अख्तर ने ट्वीट किया – क्या खेल था पीवी सिंधु. बहुत खूब. सेमी फाइनल के लिए शुभकामनाएं
What a great game @Pvsindhu1!! You had us all on the edge of our seats. Wow!!! All the best for the semi’s ✊🏽 #Tokyo2020 #Badminton #TeamIndia
— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) July 30, 2021
तापसी पन्नू ने भी ट्वीट किया – सेमीफाइनल जीत कर पदक घर ले आओ. आपको बता दें कि तापसी खुद एक महिला क्रिकेटर की बायोपिक में लीड रोल प्ले कर रही हैं जिसका नाम है शाबाश मिट्ठू.
Through to the semis @Pvsindhu1 bring it home !!!!!!! 💪🏼🇮🇳
— taapsee pannu (@taapsee) July 30, 2021
सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं बल्कि साउथ के सितारों ने भी पी वी सिंधु को बधाई दी है. सुरिया शिवाकुमार ने पीवी सिंधु को अपने लेटेस्ट ट्वीट में रॉकस्टार ही कह दिया है.
Woooow! Rockstar brilliant!!! https://t.co/DIrph68IHZ
— Suriya Sivakumar (@Suriya_offl) July 30, 2021
फिल्म निर्देशक गोपीचंद मलीनेनि ने ट्वीट कर दूसरे पदक के लिए खुशी जाहिर की है.
Well done @Pvsindhu1 way to go 👏🏻👍#Tokyo2020 pic.twitter.com/enrfHoI25c
— Gopichandh Malineni (@megopichand) July 30, 2021
रियो ओलंपिक में जीता था रजत पद
पी वी सिंधु की बात करें तो इस बार टोक्यो ओलंपिक में उन्होंने सेमीफाइनल में जगह बना ली है और बात करे रियो ओलंपिक की तो उन्होंने रजत पदक देश की झोली में डाला था. वैसे अगर आप ये मैच देखने से चूक गए हैं तो आपको बता दें कि पी वी सिंधु ने सेमीफाइनल में जगह बनाई है लेकिन अभी ब्रॉन्ज़ मेडल उनके नाम नहीं हुआ है. सेमीफाइनल मुकाबले में जीतने के बाद उनका सिल्वर मेडल पक्का हो जाएगा. लेकिन अगर वो इसमें हार जाती हैं तो उन्हें ब्रॉन्ज के लिए लड़ना होगा.