6 टॉलीवुड की धमाकेदार फिल्में नवंबर के दूसरे हफ्ते में OTT पर हो रही हैं रिलीज, जानें कहां मिलेगा जमकर एंटरटेनमेंट
टॉलीवुड(Tollywood) की 6 बड़ी फिल्में नवंबर के दूसरे हफ्ते में ओटीटी पर रिलीज होने जा रही हैं. अमेजन, नेटफ्लिक्स, डिजनी हॉटस्टार पर जमकर एंटरटेनमेंट मिलने वाला है.

Tollywood OTT Release: टॉलीवुड एक बार फिर से अपने नॉर्मल ट्रैक पर आ गया है. कोरोना के बाद एक बार फिर से टॉलीवुड लगातार बड़े रिलीज करने जा रहा है. नवंबर महीने के दूसरे हफ्ते में लगातार ओटीटी प्लेटफॉर्मस पर बड़े रिलीज होने वाले हैं. टॉलीवुड फिल्मों को पंसद करने वालों को नवंबर में जमकर मनोरंजन का मसाला मिलने वाला है. ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर 19 नवंबर को सबसे पहले अद्भुत्म दर्शकों के लिए उपलब्ध हो जाएगी. अद्भुत्म डिजनी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज की जाएगी. अद्भुत्म दो कॉलेज स्टूडेंट्स की कहानी है जो आपस में प्यार में पड़ जाते हैं. फिल्म में शिवानी राजेश्कर और जॉम्बी रेडी के स्टार तेजा सज्जा मेन लीड में दिखाई देंगे. रोमांटिक ड्रामा पसंद करने वाले अद्भुत्म के ट्रेलर को भी काफी पसंद कर रहे हैं.
मोस्ट एलिजेबल बैचलर का वर्ल्ड वाइड प्रीमियर 19 नवंबर को किया जा रहा है. ओटीटी पर फिल्म अहा और नेटफ्लिक्स पर दर्शकों को लिए उपलब्ध होगी. फिल्म में पूजा हेगड़े और अखिल अक्किनेनी मेन लीड में होगें. नवंबर के दूसरे हफ्ते में मजेदार रोमांटिक फिल्म ओटीटी पर मनोरंजन का तड़का लगाएगी.
ओका चिन्ना फैमली स्टोरी भी 19 नवंबर 2021 को रिलीज हो रही है. जी-5 पर ओका चिन्ना फैमली स्टोरी का प्रीमियर होगा. कॉमेडी फैमली ड्रामा का हाई डोज ओटीटी के जरिए घरों में लॉफ्टर और मनोरंजन का तड़का लगाएगा. यह फिल्म बच्चों से लेकर बड़ों का एंटरटेनमेंट करेगी.
टॉलीवुड की बड़ी फिल्म दृश्यम 2 अमेजन प्राइम वीडियो पर 25 नवंबर को रिलीज की जाएगी. मलयालय हिट दृश्यम की तेलुगु रीमेक दृश्यम 2 का दर्शकों को लंबे समय से इंतजार था. टॉलीवुड सुपरस्टार वेंकटेश दग्गुबत्ती फिल्म में मेन रोल प्ले कर रहे हैं.
पॉलिटिकल फिल्म रिपब्लिक का प्रीमियर जी-5 पर 26 नवंबर को किया जाएगा. सई धर्म तेज फिल्म में मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे. रिपब्लिक में ऐश्वर्या राजेश और रम्या कृष्णा भी मेन रोल्स करते हुए दिखेंगे.
क्राइम थ्रिलर रोमांटिक ओटीटी प्लेटफॉर्म अहा पर 26 नवंबर को रिलीज की जाएगी. क्राइम थ्रिलर रोमांटिक को पुरी जगन्नाध ने लिखा है. फिल्म गोवा और उसके ड्रग्स माफिया पर आधारित है.
ये भी पढ़ें: Ranbir Kapoor-Alia Bhatt से पहले सात फेरे लेंगे लव बर्ड्स Tara Sutaria-Aadar Jain, इस जगह होंगे शादी के फंक्शन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

