दुनियाभर में सबसे अधिक लोकप्रिय कार्टून कैरेक्टर्स ' टॉम एंड जेरी' और 'पोपाय द सेलर मैन' दरअसल जीन डाइच के दिमाग की उपज थी, जिनका 16 अप्रैल 2020 को निधन हो गया. वे 95 साल के थे.


अपने कार्टून कैरेक्टर्स के जरिए हर उम्र के लोगों का मनोरंजन करने वाले जीन डाइच की शुरूआती जिंदगी रोमांच से भरी रही. वे अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद नार्थ अमेरिकन एविएशन में बतौर ड्राफ्ट्समैन हो गए. इसके बाद वो सेना में पायलटों को ट्रेनिंग देने लगे और काफी लंबे समय तक सेना से जुड़े रहे. लेकिन 1944 में अचानक उन्हें कुछ स्वास्थ संबंधी दिक्कत हुई जिस कारण उन्हें सेना की नौकरी को अलविदा कह दिया.


एविएशन के क्षेत्र में सक्रिय रहे जीन ने सेना की नौकरी छोड़ने के बाद एनीमेशन में अपना हाथ आज़माया. एनीमेशन के क्षेत्र वे इस कदर डूबे की उन्होंने बहुत जल्द ही एक ऐसे कार्टून करैक्टर को जन्म दिया जिसे दुनिया 'टॉम एंड जेरी' के नाम से जानती है. वे फिल्मों में भी सक्रिय रहे. अपने बेहतरीन निर्देशन के लिए उन्हें चार बार हॉलीवुड के सबसे सम्मानित आस्कर पुरस्कार के लिए नॉमिनेट किया गया. 1961 में जीन को उनकी फ़िल्म 'मुनरो' के लिए आस्कर पुरस्कार भी दिया गया.


जीन डाइच का जन्म 8 अगस्त, 1924 को शिकागो, इलिनोइस में हुआ था. डाइच के माता-पिता एक सेल्समैन थे, जिनका नाम जोसेफ डिच और रूथ डियॉन डिच था. जीन 1929 में अपने परिवार के साथ कैलिफोर्निया आ गए. उन्होंने 1942 में लॉस एंजिल्स हाई स्कूल से स्नातक किया. जीन ने टॉम एंड जेरी के 13 एपिसोडों का निर्देशन किया और साथ ही पोपेली द सेलर की कुछ सीरीज पर भी कम किया था. जो बहुत पसंद की गईं. वर्ष 2004 में जीन को एनीमेशन में उनके आजीवन योगदान के लिए विंसर मैकके पुरस्कार प्रदान किया गया.


Tom and Jerry के निर्देशक जीन डाइच का 95 साल की उम्र में निधन, मजेदार है इस कार्टून की कहानी