Coronavirus को मात देने के बाद अमेरिका वापस लौटे अभिनेता टॉम हैंक्स और रीटा विल्सन
दंपति के फरवरी में कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी जिसके बाद दोनों ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड में एक अस्पताल में अलग-थलग रहे थे .
हॉलीवुड स्टार टॉम हैंक्स और उनकी पत्नी रीटा विल्सन कोविड-19 से लड़ाई जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया में क्वारंटाइन के दो सप्ताह से अधिक समय बिताने के बाद अमेरिका लौट आए हैं. डेलीमेल डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के अनुसार, इस जोड़े ने 11 मार्च को कोरोनावायरस से संक्रमित होने की जानकारी सार्वजनिक तौर पर साझा की थी. संक्रमण से मुक्त होने के बाद दोनों निजी जेट से घर आए. वापसी के दौरान दोनों की एक तस्वीर सामने आई है.
इस जोड़े ने सेल्फ आइसोलेशन के दौरान अपने प्रशंसकों के साथ कई अपडेट साझा किए. ऑस्कर पुरस्कार विजेता अभिनेता ने शनिवार को टि्वटर पर कहा, ‘‘अब हम घर लौट आए हैं , बाकी अमेरिकियों की तरह ही हम भी सामाजिक दूरी बनाकर रह रहे हैं .’’
— Tom Hanks (@tomhanks) March 28, 2020
इस दंपति के फरवरी में कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी जिसके बाद दोनों ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड में एक अस्पताल में अलग-थलग रहे थे .
अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद हैंक्स और विल्सन ऑस्ट्रेलिया में किराए के एक घर में भी अलग-थलग रहे. इस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने अनुभव भी साझा किए और लोगों को सलाह भी दी.
हैंक्स ने उनका ख्याल रखने के लिए ऑस्ट्रेलिया के लोगों का आभार जताया.
यहां पढ़ें
लॉकडाउन में पत्नी दिव्यांका संग जमकर खाना पका रहे हैं विवेक दहिया
पीएम केयर फंड में अक्षय कुमार ने दिए 25 करोड़, ट्विंकल खन्ना ने बताई दान देने की वजह