Tony Kakkar New Song: ‘कांटा लगा’ को लेकर हुए ट्रोल, तो बोले टोनी कक्कड़ – ‘कभी मत सुनिए मेरा गाना, 100 टोनी कक्कड़ आएंगे-जाएंगे’
एक यूजर ने टोनी कक्कड़ (Tony Kakkar) को ट्रोल करते हुए लिखा – “सर आपके गाने सुनने से अच्छा है मैं जहर खाकर मर जाऊं.”
Tony Kakkar Gave befitting reply to Troller: टोनी कक्कड़ (Tony Kakkar) आज उन सिंगर्स में से एक हैं जो फैंस के दिलों में बसते हैं. जिनके गाने थिरकाते हैं लोगों के कदम और इनके गीत होते हैं ज़रा हटके. अब एक बार फिर टोनी कक्कड़ (Tony Kakkar) अपने गानों को लेकर चर्चा में हैं. टोनी का गाना कांटा लगा दो दिन पहले ही रिलीज हुआ है और टोनी के फैंस को उनका अनूठा अंदाज फिर से भाया है. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस गाने को लेकर ट्रोल हो रहे हैं. अब हुआ यूं कि टोनी को सोशल मीडिया पर एक यूजर ने काफी कुछ कह दिया लेकिन टोनी ने अपने जवाब से फिर सबका दिल जीत लिया है.
यूज़र ने कहा – ज़हर खाकर मर जाऊं
टोनी कक्कड़ के नए गाने कांटा लगा को लेकर सोशल मीडिया पर मिक्स रिएक्शन आ रहे हैं. हाल ही में एक यूजर ने टोनी को ट्रोल करते हुए लिखा – “सर आपके गाने सुनने से अच्छा है मैं जहर खाकर मर जाऊं.” सभी को लगा था कि टोनी इसके जवाब गुस्से से देंगे. क्योंकि इस तरह की बात सुनकर किसी को भी गुस्सा आना लाजिमी है लेकिन ये क्या टोनी ने तो पासा ही उलटा चल दिया. इस ट्रोलिंग का टोनी कक्कड़ ने ऐसा जवाब दिया कि सांप भी मर गया और लाठी भी नहीं टूटी. टोनी कक्कड़ ने बड़ी ही विनम्रता से इस सवाल का जवाब दिया और लिखा – “आप मत मरो...कभी भी मत सुनो. आपकी जिंदगी कीमती है. 100 टोनी कक्कड़ आएंगे जाएंगे. मैं दुआ करता हूं मेरी उम्र आपको लग जाए.”
Aap maro mat.. kabhi bhi mat suno . Your life is precious.
— Tony Kakkar (@TonyKakkar) September 9, 2021
100 Tony kakkar aayenge jayenge.
I wish aapko meri Umar lag jaaye 🙏 https://t.co/i6I29XuwUF
वैसे ये कोई पहली दफा नहीं है जब टोनी कक्कड़ ट्रोलिंग का शिकार हुए हो बल्कि फैंस के निशाने पर वो कई बार आ चुके हैं. लेकिन हर बार इसी नरमी से उन्होंने दिल जीत लिया है. और उनकी यही बात टोनी कक्कड़ को और भी खास बना देती है.
ये भी पढ़ेंः Celebs के घर बप्पाः नंगे पांव गणपति को घर लाने पहुंचे सेलेब्स, Sonu Sood ने घर के बाहर लोगों में आकर बांटा प्रसाद