Toofan Movie Trailer: बड़े पर्दे पर 'तूफान' लाएंगे फरहान अख्तर, OTT पर दिखेगी गुंडे से बॉक्सर बनने की कहानी, देखें ट्रेलर
Toofan Trailer: इसमें लीड रोल में अभिनेता फरहान अख्तर है. तूफान को रितेश सिधवानी, राकेश ओम प्रकाश मेहरा और फरहान अख्तर ने प्रोड्यूस किया है. राकेश ओम प्रकाश मेहरा इस फिल्म के डायरेक्टर भी हैं.
फरहान अख्तर की मोस्ट अवेटेड फिल्म तूफान का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर दमदार है, इसमें एक्शन भी है और कहानी भी है. इसमें फरहान अख्तर एक गुंडे की भूमिका में हैं जो बाद में बॉक्सर बनने की राह पर चल पड़ता है.
फरहान अख्तर ने इस फिल्म के लिए खूब मेहनत की है, ट्रेलर देखने के बाद आप भी यही कहेंगे.
इसमें फरहान के साथ परेश रावल, मृणाल ठाकुर, दर्शन कुमार, विजय राज और सुप्रिया पाठक जैसे कई मशहूर सितारे एक्टिंग करते दिखेंगे. परेश रावल इसमें फरहान के बॉक्सिंग कोच की भूमिका में दिखाई देंगे.
तूफान को रितेश सिधवानी, राकेश ओम प्रकाश मेहरा और फरहान अख्तर ने प्रोड्यूस किया है. राकेश ओम प्रकाश मेहरा इस फिल्म के डायरेक्टर भी हैं.
राकेश ओमप्रकाश मेहरा फरहान खान के साथ सात साल बाद कराम कर रहे हैं. इससे पहले दोनों ने साथ में 'भाग मिल्खा भाग' में साथ काम किया था.
इस फिल्म की रिलीज काफी समय से अटकी हुई थी. कोरोना महामारी की वजह से हुए लॉकडाउन की वजह से ये फिल्म रिलीज नहीं हो पा रही थी. ये फिल्म गांधी जयंती पर दो अक्टूबर 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज होनी थी लेकिन नहीं हो पाई. उसके बाद खबर आई है कि 18 सितंबर 2020 को रिलीज होगी, लेकिन तब भी ऐसा नहीं पाया.
बाद में ओटीटी रिलीज का ऐलान किया. तब से कई बार डेट्स आ चुकी हैं. अब मेकर्स ने बताया है कि ये फिल्म प्राइम वीडियो पर 16 जुलाई को रिलीज होगी.
यह भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)