Toofan Movie: फिल्म के इस सीन को शूट करने में Farhan Akhtar को आया सबसे ज्यादा मजा, लेकिन वही सीन रहा सबसे ज्यादा चैलेंजिंग
Toofan Movie: हाल ही में फिल्म को लेकर फरहान अख्तर ने इंटरव्यू में अपने रोल पर बात की है. इंटरव्यू में उनसे सबसे ज्यादा चैलेंजिंग रोल के बारे में पूछा गया.
![Toofan Movie: फिल्म के इस सीन को शूट करने में Farhan Akhtar को आया सबसे ज्यादा मजा, लेकिन वही सीन रहा सबसे ज्यादा चैलेंजिंग Toofan Movie actor Farhan Akhtar talk about most challenging and fun scene of the film Toofan Movie: फिल्म के इस सीन को शूट करने में Farhan Akhtar को आया सबसे ज्यादा मजा, लेकिन वही सीन रहा सबसे ज्यादा चैलेंजिंग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/15/c8872a24047179894d5d1e6a2ffbe8dd_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Farhan Akhtar Toofan Movie: फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) ने तूफान फिल्म से एक बार फिर धमाका किया है. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि फरहान अपने पुराने दमदार अंदाज में लौट आए हैं. वहीं हाल ही में फिल्म को लेकर फरहान अख्तर ने इंटरव्यू में अपने रोल पर बात की है. इंटरव्यू में उनसे सबसे ज्यादा चैलेंजिंग और मजेदार रोल के बारे में पूछा गया. तो उन्होंने उस सीन के बारे में बताया जिसे फिल्माने में उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ी.
फिल्म के एक सीन में मोटे दिखे हैं फरहान अख्तर
फरहान अख्तर ने इंटरव्यू में बताया कि उन्हें फिल्म के एक हिस्से में काफी मोटा दिखना था. जिसके लिए उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ी. इस सीन को शूट करना मजेदार तो था लेकिन सबसे ज्यादा मेहनत इसी सीन पर लगी. इस सीन में फरहान अख्तर की तोंद दिखाई गई है. जिसके लिए फरहान को अपना वजन काफी बढ़ाना पड़ा था. हालांकि सीन पूरा होने के बाद जब उन्होंने देखा तो उन्हें देखकर काफी मजा आया था. तब उन्हे लगा कि उनकी मेहनत सफल हुई.
तूफान एक स्पोर्ट्स ड्रामा है जिसमें फरहान अख्तर नेशनल लेवल बॉक्सर के रोल में दिखेंगे. इस फिल्म में मृणाल ठाकुर और परेश रावल भी अहम रोल में नजर आएंगे. फिल्म को राकेश ओमप्रकाश मेहरा निर्देशित कर रहे हैं. इससे पहले फरहान अख्तर एक और स्पोर्ट्स बायोपिक में नजर आ चुके हैं जिसका नाम था भाग मिल्खा भाग. इसमें उन्होंने मिल्खा सिंह का किरदार प्ले किया था. फिल्म जबरदस्त हिट रही थी और फरहान को इस रोल में खूब पसंद किया गया था. फरहान न केवल एक एक्टर हैं बल्कि उम्दा निर्देशक भी. वो कई फिल्मों को डायरेक्ट भी कर चुके हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)