रविवार रात बिग बॉस 14 के ग्रैंड फिनाले में रुबीना दिलाइक इस सीजन की विनर घोषित की गईं.  शक्ति एक्ट्रेस ने ट्रॉफी और 36 लाख रुपये की प्राइज मनी जीती है. हालांकि ये जीत रुबीना के लिए कतई आसान नहीं थी. शो की शुरुआत में ही उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया था और उन्हें मुख्य घर के बाहर रहना पड़ा था.


बता दें कि रुबीना दिलाइक अपनी शादीशुदा जिंदगी में चल रहे तूफान के बीच बिग बॉस के घर में आईं थीं. बिग बॉस हाउस में एक टास्क के दौरान उन्होंने ये एक्सेप्ट किया था कि उनकी शादी टूटने वाली थी और उनका तलाक भी होने वाला था. अपने चाहने वालों की केयर करने वाली और विरोधियों को मुंहतोड़ जवाब देने वाली, रुबीना दिलाइक ने शो पर एक स्थिर ग्राफ बनाए रखा. उनकी इसी बात ने उन्हें लोगों से कनेक्ट किया क्योंकि शो जैसे-जैसे आगे बढ़ा कंटेस्टेंट्स की पर्सनेलिटी भी बदलती चली गई.


सिद्धार्थ शुक्ला ने दी रुबीना को बधाई


अब जब रुबीना बिग बॉस की विनर बन चुकी हैं तो उनको बधाई देने का भी सिलसिला शुरू हो चुका है. तूफानी सीनियर्स ने भी रुबीना की काफी सराहना की है. सिद्धार्थ शुक्ला ने ट्वीट कर रुबीना को बधाई दी. उन्होंने लिखा है, ‘बिग बॉस 14 जीतने पर रुबीना बधाई, तुमने बहुत अच्छा खेला.’





हिना खान ने भी ट्वीट कर दी बधाई


हिना खान ने भी रुबीना को बधाई देते हुए ट्वीट किया, ' रूबी, रूबी, रुबीना, सुपर प्रॉउड है टीम हीना, बधाई और प्यार





गौहर खान ने भी रुबीना को विनर बनने पर दी बधाई


गौहर खान ने भी ट्वीट कर रुबीना को उनकी जीत की बधाई दी. उन्होंने लिखा है, ‘सुपर प्रॉउड रुबीना, आप ने बहुत अच्छा खेला.’





इंडस्ट्री के तमाम सेलिब्रिटी रुबीना को दे रहे हैं बधाई


इनके अलावा भी तमाम सेलिब्रिटी रुबीना के विनर बनने पर उन्हें बधाई दे रहे हैं. करणवीर बोहरा ने लिखा है,’ यू लिटिल पटाखा, बधाई हो.’





राहुल वैद्य को हराकर बनीं विनर


बता दें कि रुबीना दिलाइक के विनर बनने की संभावना सोशल मीडिया पर पहले ही जताई जा रही थी और यही हुआ भी. उन्होंने राहुल वैद्य को हराकर ये ट्रॉफी अपने नाम की है. राहुल वैद्य बिग बॉस सीज़न 14 के फर्स्ट रनरअप रहे हैं जबकि सेकेंड रनरअप निक्की तंबोली रही हैं.


ये भी पढ़ें


Bigg Boss 14 में Rubina Dilaik ने मारी बाज़ी, ट्रॉफी की अपने नाम, Rahul Vaidya बने फर्स्ट रनरअप


Bigg Boss 14 Winner: बिग बॉस की ट्रॉफी के साथ 36 लाख का प्राइज मनी लेकर घर पहुंचीं Rubina Dilaik