साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में सामंथा अक्किनेनी टॉप अभिनेत्रियों की जाती है. सामंथा की फैन फॉलोइंग देश के दूसरे हिस्सों में भी कम नहीं है. लोग जितना उनके अभिनय को पंसद करते हैं, उतना ही उनकी खूबसूरती भी लोगों को दिल जीतती है.


सामांथा के ब्यूटी सीक्रेट की बात करें तो तो वह एक खास 9 मिनट नुस्खा इस्तेमाल करती हैं. सामंथा के अनुसार यह तरीका उनके चेहरे पर तुरंत रेडिऐंट ग्लो लाता है.


त्वचा पर वातावरण का भी बहुत असर पड़ता है. दक्षिण भारत का वातावरण ज्यादातर समय गर्म मौसम रहता है जिसके चलते वहां ह्यूमिडिटी रहती हैं. ह्यूमिडिटी की वजह से स्किन में पोर्स ब्लॉकेज, बहुत अधिक पसीना आना, त्वचा से पानी अधिक निकलने के कारण त्वचा का रूखा और बेजान होना, जैसी समस्याएं होती हैं. इस कारण वहां त्वचा के लिए अलग तरीका अपनाना पड़ता है.


सामंथा ने अपनी त्वचा की देखभाल के लिए स्टीमिंग का विकल्प चुना है. सामंथा के मुताबिक स्टीमिंग लेने से त्वचा के पोर्स खुल जाते हैं. इन पोर्स में जो ऑइल, पसीना, डस्ट जैसी गंदगी भरी होती है, वह पोर्स से बाहर आ जाती है और त्वचा की गहरी सफाई हो जाती है.


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सामंथा अक्किनेनी का कहना है कि उन्हें जब भी वक्त मिलता है तो वे 9 मिनट तक स्टीम लेती हैं. इसके बाद स्किन की सफाई करती हैं और उसे मॉइश्चराइज करती हैं.


बता दें पोर्स के जरिए ही त्वचा शरीर के कई हानिकारक टॉक्सिन्स और गैर जरूरी ऑइल्स को भी बाहर निकालती है. ऑइल और डस्ट भर जाने से पोर्स बंद हो जाते हैं. इसलिए इनकी सफाई जरूरी होती है.


यह भी ध्यान रखें कि पोर्स का हर समय खुला रहना भी अच्छा नहीं. हर समय पोर्स खुले रहने से त्वचा ढीली पड़ जाती है और झाइयां, फाइन लाइन्स और सैगिंग की दिक्कत होने लगती है. यानी ना तो आपकी स्किन के पोर्स हर समय बंद रहने चाहिए ना ही खुले रहने चाहिए. इन पोर्स की सफाई करके इन्हें टोनर से छोटा कर देना चाहिए. पोर्स में गंदगी जमा ना हो इसलिए हर दिन इनकी सफाई जरूर करें.


स्टीमिंग से त्वचा की डेड सेल्स हट जाती हैं. जब स्टीमिंग के बाद आप स्किन की सफाई करते हैं तो त्वचा की अंदरूनी कोशिकाएं पूरी तरह साफ हो जाती हैं और ऊपरी मृत कोशिकाएं निकल जाती हैं.  भाप से त्वचा की गहरी सफाई करने के बाद आप अच्छे मॉइश्चराइजर से त्वचा को पोषण देना चाहिए.


यह भी पढ़ें:


Sushmita Sen पर नहीं दिखता बढ़ती उम्र का असर, इस घरेलू नुस्खे में छिपा है इसका सीक्रेट