कोरोना (Corona) ने सिनेमा जगत के कल्चर को ही बदल दिया है. जी हां, अब लोग थिएटर में कम बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपनी पसंदीदा फिल्में देखना ज्यादा पसंद करते हैं. कम खर्च में फिल्में भी दिख जाए तो एंटरटेनमेंट का मजा दोगना हो जाता है. इसी बीच जहां पहले एक फिल्म (Bollywood Films) देखकर ही मन संतुष्ट हो जाया करता था, लेकिन अब हर दिन नई मजेदार सीरीज और फिल्में देखने का मन करता रहता है.

 

अब ऐसे में रोज-रोज कौन सी नई सीरीज देखें यह तो थोड़ा मुश्किल है. ऐसे में आपकी इस मुश्किल का हल हमारे पास है. अगर आपका कॉमेडी भरी फिल्में देखने का मन हो तो हम आपको बताते हैं, ओटीटी प्लेटफॉर्म पर छाई कॉमेडी (Comedy Web Series and Films) वेब सीरीज और फिल्में जो आपको हंसा हंसा कर लोटपोट कर देंगी. आपके  मूड को गुदगुदाने और उसमें कॉमेडी का तड़का लगाने के लिए यह 4 सीरीज परफेक्ट हैं.

 

टीवीएफ ट्रिपलिंग (Tvf Trippling)

इमोशन, ड्रामा मस्ती और ढेर सारे प्यार के साथ भाई बहन की यह कहानी बड़ी दिलचस्प है. ये सीरीज चंदन, चंचल और चितवन की शानदार कहानी पेश करती है. इस सीरीज में वह तीन भाई बहन एक साथ रोड ट्रिप पर निकल पड़ते हैं, जिन्हें एक दूसरे की शक्ल देखना बिल्कुल भी पसंद है. ऐसे में रोड ट्रिप में क्या मस्ती मजाक और क्या लड़ाई झगड़े देखने को मिलते हैं वह काफी शानदार है.


 

चाचा विधायक हैं हमारे (Chacha Vidhayak Hain Humare)

पिघलने की जरूरत नहीं है क्योंकि इस फिल्म में जो लौंडे हैं वह काफी सख्त हैं. जी हां इस कहानी में आपको मशहूर कॉमेडियन जाकिर खान देखने को मिलेंगे. अब इस सीरीज में जाकिर हैं, जिन्हें पिघलना पसंद नहीं और ऐसे में आप पिघलने लगे तो आप क्या ही जाकिर के फैन कहलाएंगे.


 

बैंग बाजा बारात (Bang Baaja Baaraat)

फैमिली ड्रामा से भरपूर इस कहानी का टाइटल आपको यकीनन रणवीर सिंह और अनुष्का शर्मा की बैंड बाजा बारात से मेल खाता दिख रहा हो. लेकिन यह फैमिली ड्रामा सीरीज एक ऐसे कपल की कहानी है जो शादी करना चाहता है लेकिन जब परिवार वालों को पता चलता है तो प्यार एक इम्तिहान सा लगता है.


 

गुल्लक (Gullak)

मिडिल क्लास फैमिली पर आधारित गुल्लक मैं आपको वह सभी चीजें देखने को मिलेंगी जो एक मिडिल क्लास फैमिली अपने जुगाड़ के साथ अपनी जिंदगी में फिट करती दिखती है. आप इस कहानी से काफी रिलेट कर सकते हैं. रोजाना जिंदगी की जद्दोजहद में इस कहानी को काफी अच्छे से पर्दे पर दर्शाने की कोशिश की गई है.


Malaika Arora Career: जब भड़क कर मलाइका अरोड़ा ने कहा था, 'मुझे Salman Khan ने नहीं बनाया, सेल्फ मेड हूं'


Arjun Kapoor Malaika Arora: किन तीन चीज़ों पर टिका हुआ है मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर का रिश्ता, एक्टर ने खुद किया खुलासा!