Top South Indian Web Series: OTT प्लेटफॉर्म पर साउथ इंडस्ट्री का भी है बोलबाला, हिंदी फिल्मों के बाद वेब सीरीज में भी देती हैं टक्कर
Top Web Series: साउथ इंडस्ट्री (South Industry) में काफी शानदार वेब सीरीज बनी हैं जो सुपरहिट साबित हुई थीं. इस सीरीज को हिंदी में डब करके ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर देखा जा सकता है.
![Top South Indian Web Series: OTT प्लेटफॉर्म पर साउथ इंडस्ट्री का भी है बोलबाला, हिंदी फिल्मों के बाद वेब सीरीज में भी देती हैं टक्कर Top South Indian Web Series hindi version of these show you can watch on ott platform queen triples auto shankar Top South Indian Web Series: OTT प्लेटफॉर्म पर साउथ इंडस्ट्री का भी है बोलबाला, हिंदी फिल्मों के बाद वेब सीरीज में भी देती हैं टक्कर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/10/ff4068cfad288c7e7c6083d22351eb84_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Top Web Series: इस समय साउथ इंडस्ट्री (South Industry) की हर जगह धूम मची हुई है. पुष्पा (Pushpa) के रिलीज होने के बाद से हिंदी भाषी लोग भी साउथ की तरफ आकर्षित हो रहे हैं. साउथ की बड़े बजट की फिल्में दर्शकों को काफी लुभा रही हैं. पुष्पा और बाहुबली (Bahubali) के बाद अब रवि तेजा की खिलाड़ी भी हिंदी में रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्मों के बाद अब साउथ इंडस्ट्री बॉलीवुड को वेब सीरीज में भी टक्कर दे रही है. जी हां साउथ इंडस्ट्री में भी कई वेब सीरीज बनी हैं जिन्हें काफी पसंद किया जाता है. अब फिल्मों के बाद हिंदी भाषी लोग साउथ की वेब सीरीज के हिंदी वर्जन देख रहे हैं जिन्हें वह काफी पसंद भी कर रहे हैं. आपको ऐसी ही साउथ की टॉप वेब सीरीज के बारे में बताते हैं जिन्हें आप हिंदी में भी देख सकते हैं. ये वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मौजूद हैं.
ट्रिपल्स
ये वेब सीरीज तीन दोस्तों की कहानी है. जिसमें उनके कैफे खोलने और लव स्टोरी के बारे में दिखाया गया है. ये वेब सीरीज थ्रिल के साथ रोमांस का भी कॉम्बो है. इस वेब सीरीज को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर हिंदी में देखा जा सकता है.
View this post on Instagram
क्वीन
बाहुबली से सबका दिल जीत चुकी राम्या कृष्णन (Ramya Krishnan) एक बार फिर क्वीन के जरिए लोगों का दिल जीतने में कामयाब हुई थीं. क्वीन तमिलनाडु की मुख्यमंत्री दिवंगत जे जयललिता की जिंदगी पर आधारित है. इस सीरीज में राम्या ने जयललिता का किरदार निभाया है. इस सीरीज को हिंदी में एमएक्स प्लेयर पर देखा जा सकता है.
View this post on Instagram
ऑटो शंकर
ये वेब सीरीज एक सच्ची कहानी पर आधारित है. ये वेब सीरीज साउथ के क्रिमिनल पर आधारित है. इसमें काफी अडल्ट कॉन्टेंट भी दिखाया गया है. इस सीरीज को जी5 पर देखा जा सकता है.
View this post on Instagram
पावा कढ़ाईगाल
कमल हासन और कल्कि की ये वेब सीरीज को काफी पसंद किया गया था. इस वेब सीरीज में 4 अलग-अलग कहानियां दिखाई गई थीं. जिसकी खास बात ये है कि इन्हें अलग-अलग डायरेक्टर्स ने डायरेक्ट किया था. इस वेब सीरीज को नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें: Watch: Bharti Singh की इन तीन आदतों को पसंद नहीं करते हैं पति Haarsh Limbachiyaa, बोले- 'मुझे बहुत बुरा लगता है'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)