बॉलीवुड में कई फिल्में ऐसी है जो आज अपने डायलॉग के लिए जानी जाती है. इन्हीं में से एक है फिल्म शोले जिसमें कई ऐसे डायलॉग है जो आज भी लोगों की जुबान पर है. जैसे कि, ‘कितने आदमी थे’ और ‘बंसती इन कुत्तों के सामने मत नाचना.’ इन सभी में एक किरदार भी सबका फेवरेट था उसका नाम है सांभा. ‘शोले’ के ‘सांभा’ का नाम लेते ही एक चेहरा जेहन में उभर आता है. आपको बता दें कि फिल्म में इस किरदार को एक्टर मैक मोहन ने निभाया था. मैक मोहन का जन्म 24 अप्रैल 1938 को कराची में हुआ था. उनका असली नाम मोहन माकीजनी है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मैक मोहन फिल्मों में आने से पहले क्रिकेटर बनना चाहते थे. मैक मोहन कराची को छोड़कर बॉम्बे में क्रिकेटर बनने का सपना लेकर आए थे. एक्टर को बचपन से ही क्रिकेट में रुची थी और वो क्रिकेटर बनना चाहते थे. थियेटर की वजह से उनका रुझान अभिनय के क्षेत्र में बढ़ने लगा. मैक मोहन ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत असिस्टेंट के तौर पर की थी. साल 1964 में आई फिल्म ‘हकीकत’ में उन्होंने फिल्मों में डेब्यू किया था.
एक्टर मैक मोहन ने हिंदी फिल्मों के अलावा भोजपुरी, गुजराती, हरियाणवी, मराठी और पंजाबी फिल्मों में काम किया. वो एक ऐसे अभिनेता थे जिन्होंने अपने नाम ‘मैक’ से कई फिल्मों में रोल किए. मैक मोहन ने साल 1986 में शादी की थी. मैक मोहन की दो बेटियां मंजरी माकीजनी और विनती माकीजनी और एक बेटा विक्रांत माकीजनी है.