(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Raavan Leela Trailer: Pratik Gandhi पहली बॉलीवुड फिल्म में बने रावण, गरजती आवाज़ में बोले 'अहम् ब्रह्मास्मि'
फिल्म रावण लीला (Raavan Leela) में प्रतीक गांधी (Pratik Gandhi) राजा राम जोशी नाम के एक युवक के किरदार में हैं जिसे रावण का किरदार निभाने का मौका मिलता है.
Raavan Leela Trailer: स्कैम 1992 (Scam 1992) से वाहवाही बटोरने वाले प्रतीक गांधी (Pratik Gandhi) की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस फिल्म का नाम रावण लीला (Raavan Leela) है. 2.17 मिनट की इस ट्रेलर में प्रतीक ने नए किरदार के जरिए दर्शकों के बीच एक बार उत्साह जगा दिया है. फिल्म में प्रतीक राजा राम जोशी नाम के एक युवक के किरदार में हैं जिसे गांव की रामलीला में अपने नाम के मुताबिक राम नहीं बल्कि रावण का किरदार निभाने का मौका मिलता है.
ट्रेलर में प्रतीक रावण के किरदार में प्रोमिसिंग लग रहे हैं. ट्रेलर में राम लीला के दृश्यों में प्रतीक की कमाल की एक्टिंग की झलक से आपको अंदाज़ा हो जाएगा कि वह इस बार भी अपनी अदायगी से फैन्स को निराश नहीं करेंगे. वैसे ट्रेलर में केवल रामलीला ही नहीं बल्कि पैरेलल लव स्टोरी भी चलती नज़र आएगी. इस फिल्म में एंद्रिता राय प्रतीक के अपोजिट नजर आएंगी. कहानी में ट्विस्ट ये है कि एंद्रिता रामलीला में सीता का रोल प्ले करती हैं. रावण का किरदार निभाने वाले प्रतीक उन्हें पसंद करने लगते हैं लेकिन ट्विस्ट तब आता है जब इसकी भनक गांव वालों को लग जाती है और वो कहते हैं कि रावण का सीता से मिलन असंभव है. क्या रावण बने राजा राम जोशी यानी प्रतीक अपनी सीता का प्यार जीत पाते हैं ये तो आपको फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा.
वैसे, ट्रेलर में प्रतीक रावण की गरजती आवाज़ और अहम् ब्रह्मास्मि के अंदाज़ से देखकर लगता है कि बखूबी रच-बस गए से लगते हैं. ट्रेलर के अंत में वो कुछ ऐसे सवाल भी राम का किरदार निभाने वाले कलाकार से पूछ लेते हैं जो हैरत में डाल देते हैं. प्रतीक पूछते हैं-रावण को सीता का अपमान करने की सजा मिली जबकि उसने तो सीता को हाथ तक नहीं लगाया था लेकिन उसकी बहन सूर्पनखा का अनादर करने के बावजूद राम को कभी आलोचना नहीं झेलनी पड़ी, ऐसा क्यों?इसपर राम बना कलाकार कहता है-क्योंकि हम भगवान हैं. फिल्म 1 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है.
Saif-Kareena के बेटे जहांगीर के नाम पर बुआ Saba Ali Khan ने तोड़ी चुप्पी, कही दी ऐसी बात